{"_id":"6941ae8517f1641a250b7a28","slug":"the-deadline-passed-but-the-bridge-connecting-the-two-districts-could-not-be-built-orai-news-c-224-1-ori1005-138103-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: समय सीमा निकली फिर भी नहीं बन पाया दो जिलों को जोड़ने वाला पुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: समय सीमा निकली फिर भी नहीं बन पाया दो जिलों को जोड़ने वाला पुल
विज्ञापन
फोटो - 21 अधूरा पड़ा कदौरा-भेड़ी मार्ग पर बन रहा चतेला पुल। संवाद
विज्ञापन
उरई। दो जिलों को जोड़ने वाले कदौरा-भेड़ी मार्ग पर बने रपटे पर 50 मीटर लंबे पुल का निर्माण नवंबर तक किया जाना था लेकिन समय सीमा निकलने के बाद भी निर्माण नहीं हो पाया है। इस मार्ग से रोजाना 15 हजार लोग आवागमन करते हैं। शासन ने इसके लिए तीन करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया था। अधिकारियों का कहना है कि बारिश की वजह से काम नहीं हो पाया है, अब जून तक इसका निर्माण पूरा किया जाएगा। अभी वर्तमान में बीस प्रतिशत ही काम हो पाया है।
जिले को हमीरपुर से जोड़ने वाले कदौरा भेड़ी मार्ग पर चतेला गांव के पास बना रपटा लोगों के लिए मुसीबत से कम नहीं था। भेड़ी की ओर से आने वाले वाहन चालकों को रपटे की गहराई अधिक होने की वजह से दूसरी ओर से आ रहे वाहन नहीं दिखते हैं। इससे अक्सर यहां हादसे हो जाते हैं। साथ ही गहराई अधिक हो जाने से बारिश के समय पानी भर जाने से वाहन चालकों व ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग पर 10 गांवों के लोगों को मिलाकर कुल 15 हजार लोग रोजाना आवागमन करते हैं। मार्ग के अधिक चलने के कारण ग्रामीण कई वर्षों से पुल को बनवाने की मांग कर रहे थे। इस पर पीडब्ल्यूडी ने शासन से पुल बनवाने के लिए बजट की मांग की थी। शासन ने पुल के लिए तीन करोड़ की मंजूरी दे दी थी। पीडब्ल्यूडी को नवंबर तक इसका निर्माण पूरा करना था लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद भी इसका निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। लोगों का कहना है कि अधूरा पुल होने से समस्या खड़ी हो रही है। पता नहीं कब तक पुल का निर्माण होगा।
बोले स्थानीय लोग
कच्चे डाइवर्जन पर सड़क इतनी संकरी है कि थोड़ी सी लापरवाही में लंबा जाम लग जाता है। धूल और जाम से बच्चों व बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। स्कूल जाने वाले बच्चे समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, कई बार वाहन घंटों फंसे रहते हैं। प्रशासन को पुल निर्माण में तेजी लानी चाहिए।
- बृजबिहारी।
चतेला मार्ग पर पुल निर्माण का कार्य पिछले कई महीनों से चल रहा है, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो सका है। रोजाना हजारों लोग बगल से बने, कच्चे डाइवर्जन से आवागमन करने को मजबूर हैं। धूल की धुंध और ट्रकों के जाम में कभी - कभी यहां घंटों जाम लगा रहता है। - नवनीत मिश्रा
बारिश की वजह से काम नहीं हो पाया है, पुल का कार्य निर्माणाधीन है। जून तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। लोगों को समस्या न हो, तेजी से काम कराया जा रहा है।
अतुल पाल, जेई पीडब्ल्यूडी
Trending Videos
जिले को हमीरपुर से जोड़ने वाले कदौरा भेड़ी मार्ग पर चतेला गांव के पास बना रपटा लोगों के लिए मुसीबत से कम नहीं था। भेड़ी की ओर से आने वाले वाहन चालकों को रपटे की गहराई अधिक होने की वजह से दूसरी ओर से आ रहे वाहन नहीं दिखते हैं। इससे अक्सर यहां हादसे हो जाते हैं। साथ ही गहराई अधिक हो जाने से बारिश के समय पानी भर जाने से वाहन चालकों व ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग पर 10 गांवों के लोगों को मिलाकर कुल 15 हजार लोग रोजाना आवागमन करते हैं। मार्ग के अधिक चलने के कारण ग्रामीण कई वर्षों से पुल को बनवाने की मांग कर रहे थे। इस पर पीडब्ल्यूडी ने शासन से पुल बनवाने के लिए बजट की मांग की थी। शासन ने पुल के लिए तीन करोड़ की मंजूरी दे दी थी। पीडब्ल्यूडी को नवंबर तक इसका निर्माण पूरा करना था लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद भी इसका निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। लोगों का कहना है कि अधूरा पुल होने से समस्या खड़ी हो रही है। पता नहीं कब तक पुल का निर्माण होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोले स्थानीय लोग
कच्चे डाइवर्जन पर सड़क इतनी संकरी है कि थोड़ी सी लापरवाही में लंबा जाम लग जाता है। धूल और जाम से बच्चों व बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। स्कूल जाने वाले बच्चे समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, कई बार वाहन घंटों फंसे रहते हैं। प्रशासन को पुल निर्माण में तेजी लानी चाहिए।
- बृजबिहारी।
चतेला मार्ग पर पुल निर्माण का कार्य पिछले कई महीनों से चल रहा है, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो सका है। रोजाना हजारों लोग बगल से बने, कच्चे डाइवर्जन से आवागमन करने को मजबूर हैं। धूल की धुंध और ट्रकों के जाम में कभी - कभी यहां घंटों जाम लगा रहता है। - नवनीत मिश्रा
बारिश की वजह से काम नहीं हो पाया है, पुल का कार्य निर्माणाधीन है। जून तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। लोगों को समस्या न हो, तेजी से काम कराया जा रहा है।
अतुल पाल, जेई पीडब्ल्यूडी

फोटो - 21 अधूरा पड़ा कदौरा-भेड़ी मार्ग पर बन रहा चतेला पुल। संवाद

फोटो - 21 अधूरा पड़ा कदौरा-भेड़ी मार्ग पर बन रहा चतेला पुल। संवाद
