{"_id":"6928b2fd03aaa4ebdb0b1d66","slug":"the-in-charge-of-the-center-was-removed-for-accepting-money-in-the-purchase-of-jowar-orai-news-c-224-1-ori1005-137404-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: ज्वार खरीद में रुपये लेने के आरोप में केंद्र प्रभारी हटाए गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: ज्वार खरीद में रुपये लेने के आरोप में केंद्र प्रभारी हटाए गए
विज्ञापन
विज्ञापन
उरई। ज्वार एवं बाजरा क्रय केंद्र रामपुरा पर ज्वार के पंजीकरण के लिए रुपये लेने की शिकायत को डीएम राजेश कुमार पांडेय ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने केंद्र प्रभारी एवं विपणन निरीक्षक अजय कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि संवाद न्यूज एजेंसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। डीएम ने मामले की जांच के लिए एडीएम नमामि गंगे प्रेमचंद्र मौर्य की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
यह समिति रामपुरा क्रय केंद्र के प्रारंभ होने से अंतिम तक किसानों से की गई खरीद का अभिलेखीय सत्यापन करेगी। खतौनी-खसरा में दर्ज वास्तविक बोई गई फसल का क्रय विवरण से मिलान करेगी। भुगतान अभिलेख व प्रविष्टियों का परीक्षण कर यह सुनिश्चित करेगी कि कहीं भी अवैध वसूली या किसी प्रकार से डिस्ट्रेस परचेज तो नहीं हुई है।
डीएम ने समिति को निर्देश दिए हैं कि सात दिवस के भीतर विस्तृत जांच कर आख्या उपलब्ध कराएं। डीएम ने कहा कि अनियमितताओं में लिप्त होने वाले अधिकारियों पर एफआईआर कर सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में पुलिस एवं मजिस्ट्रेटी एवं खुफिया विभाग को भी सक्रिय कर बिचौलिये या एजेंट पर नजर रखकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अभी पैदावार से बहुत ही कम मात्र चार हजार एमटी पूरे जनपद में किसानों से ज्वार की खरीद हुई है।
ज्वार खरीद में गड़बड़ी की कंट्रोल रूम में करें शिकायत
जिले में ज्वार खरीद के नौ अधिकृत क्रय केंद्र हैं जो कालपी, कदौरा, उरई, एट, कोंच, जालौन, माधौगढ़, रामपुरा एवं कुठौंद में हैं। किसान सीधे इन केंद्रों पर उपज विक्रय कर सकते हैं। ज्वार का एमएसपी 3699 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। डीएम राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति चाहे वह क्रय प्रभारी या कोई एजेंट जो भी हो किसान से ज्वार खरीद फरोख्त के नाम पर रुपये मांगता है तो किसान तत्काल कंट्रोल रूम नंबर 05162-257090 या डीएम के सीयूजी नंबर पर इसकी सूचना दे सकता है। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। शिकायत पर जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि संवाद न्यूज एजेंसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। डीएम ने मामले की जांच के लिए एडीएम नमामि गंगे प्रेमचंद्र मौर्य की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह समिति रामपुरा क्रय केंद्र के प्रारंभ होने से अंतिम तक किसानों से की गई खरीद का अभिलेखीय सत्यापन करेगी। खतौनी-खसरा में दर्ज वास्तविक बोई गई फसल का क्रय विवरण से मिलान करेगी। भुगतान अभिलेख व प्रविष्टियों का परीक्षण कर यह सुनिश्चित करेगी कि कहीं भी अवैध वसूली या किसी प्रकार से डिस्ट्रेस परचेज तो नहीं हुई है।
डीएम ने समिति को निर्देश दिए हैं कि सात दिवस के भीतर विस्तृत जांच कर आख्या उपलब्ध कराएं। डीएम ने कहा कि अनियमितताओं में लिप्त होने वाले अधिकारियों पर एफआईआर कर सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में पुलिस एवं मजिस्ट्रेटी एवं खुफिया विभाग को भी सक्रिय कर बिचौलिये या एजेंट पर नजर रखकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अभी पैदावार से बहुत ही कम मात्र चार हजार एमटी पूरे जनपद में किसानों से ज्वार की खरीद हुई है।
ज्वार खरीद में गड़बड़ी की कंट्रोल रूम में करें शिकायत
जिले में ज्वार खरीद के नौ अधिकृत क्रय केंद्र हैं जो कालपी, कदौरा, उरई, एट, कोंच, जालौन, माधौगढ़, रामपुरा एवं कुठौंद में हैं। किसान सीधे इन केंद्रों पर उपज विक्रय कर सकते हैं। ज्वार का एमएसपी 3699 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। डीएम राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति चाहे वह क्रय प्रभारी या कोई एजेंट जो भी हो किसान से ज्वार खरीद फरोख्त के नाम पर रुपये मांगता है तो किसान तत्काल कंट्रोल रूम नंबर 05162-257090 या डीएम के सीयूजी नंबर पर इसकी सूचना दे सकता है। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। शिकायत पर जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।