{"_id":"69629f339827908e2a077a88","slug":"woman-commits-suicide-by-jumping-in-front-of-sant-kabir-nagar-express-orai-news-c-224-1-ori1005-139035-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: संत कबीर नगर एक्सप्रेस के सामने कूदकर महिला ने दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: संत कबीर नगर एक्सप्रेस के सामने कूदकर महिला ने दी जान
विज्ञापन
विज्ञापन
घटनास्थल पर ट्रेन को लगभग 32 मिनट तक रोके रखना पड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी
कालपी। आजमगढ़ से मुंबई की ओर जा रही संत कबीर नगर एक्सप्रेस (20104) के सामने एक अज्ञात महिला के कूद जाने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह हृदय विदारक घटना शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे कालपी-उसरगांव रेलखंड पर स्थित जोल्हूपुर क्रॉसिंग के निकट हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही ट्रेन उक्त क्रॉसिंग के पास पहुंची, एक महिला ने अचानक ट्रेन के इंजन के सामने छलांग लगा दी। लोको पायलट ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक महिला ट्रेन की चपेट में आ चुकी थी और उसकी जान चली गई।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कंट्रोल को सूचित किया गया, जिसके बाद तत्काल आरपीएफ को मौके पर भेजा गया। घटनास्थल पर पहुंचे आरपीएफ दरोगा गंभीर सिंह ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से मृतका की पहचान कराने का काफी प्रयास किया। हालांकि, सभी प्रयासों के बावजूद महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी। आरपीएफ के अनुसार, मृतक महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है।
पहचान न हो पाने के कारण आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने में विलंब हुआ। इस कारण संत कबीर नगर एक्सप्रेस को घटनास्थल पर ही लगभग 32 मिनट तक रोके रखना पड़ा। ट्रेन दोपहर 12 बजे से 12:32 बजे तक वहीं खड़ी रही। घटना के कारण रेल यातायात भी कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। पुलिस अब महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आगे की जांच कर रही है, ताकि उसके परिजनों का पता लगाया जा सके और घटना के कारणों का खुलासा हो सके। इस घटना ने रेल सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कालपी। आजमगढ़ से मुंबई की ओर जा रही संत कबीर नगर एक्सप्रेस (20104) के सामने एक अज्ञात महिला के कूद जाने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह हृदय विदारक घटना शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे कालपी-उसरगांव रेलखंड पर स्थित जोल्हूपुर क्रॉसिंग के निकट हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही ट्रेन उक्त क्रॉसिंग के पास पहुंची, एक महिला ने अचानक ट्रेन के इंजन के सामने छलांग लगा दी। लोको पायलट ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक महिला ट्रेन की चपेट में आ चुकी थी और उसकी जान चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कंट्रोल को सूचित किया गया, जिसके बाद तत्काल आरपीएफ को मौके पर भेजा गया। घटनास्थल पर पहुंचे आरपीएफ दरोगा गंभीर सिंह ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से मृतका की पहचान कराने का काफी प्रयास किया। हालांकि, सभी प्रयासों के बावजूद महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी। आरपीएफ के अनुसार, मृतक महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है।
पहचान न हो पाने के कारण आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने में विलंब हुआ। इस कारण संत कबीर नगर एक्सप्रेस को घटनास्थल पर ही लगभग 32 मिनट तक रोके रखना पड़ा। ट्रेन दोपहर 12 बजे से 12:32 बजे तक वहीं खड़ी रही। घटना के कारण रेल यातायात भी कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। पुलिस अब महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आगे की जांच कर रही है, ताकि उसके परिजनों का पता लगाया जा सके और घटना के कारणों का खुलासा हो सके। इस घटना ने रेल सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।