{"_id":"6865d030fe0753adef0842d6","slug":"a-three-member-team-will-investigate-the-allegations-of-assault-on-tte-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-589627-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: टीटीई से मारपीट के आरोपों की जांच करेगी तीन सदस्यीय टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: टीटीई से मारपीट के आरोपों की जांच करेगी तीन सदस्यीय टीम
विज्ञापन


विज्ञापन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। हीराकुंड एक्सप्रेस के एसी कोच में टिकट को लेकर टीटीई से हुए विवाद और मारपीट के आरोप को डीआरएम झांसी ने गंभीरता से लेकर तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें टीटीई से जीआरपी कर्मी बात करते दिख रहे हैं और टीटीई द्वारा वीडियो बनाए जाने पर उसका मोबाइल पर झपट्टा मारते नजर आ रहे हैं।
डिप्टी सीटीआई दिनेश कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 30 जून को वह ट्रेन क्रमांक 20808 हीराकुंड एक्सप्रेस से वर्किंग करके लौट रहा था। कोच बी 1 जीआरपी कर्मी की पत्नी से टिकट मांगा तो सिपाही विवाद करने लगा। जीआरपी कर्मचारियों ने ललितपुर में टीटीई को ट्रेन से उतार लिया था और मारते हुए थाने ले गए थे। डीआरएम जबलपुर ने डीआरएम झांसी को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने तीन सदस्यीय कमेटी बना दी है, जो मामले की जांच करेगी। इसमें एसीएम, जीआरपी सीओ और आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट को जांच का जिम्मा सौंपा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
झांसी मंडल के टीटीई स्टाफ में रोष, बोले - वर्दीधारी बगैर टिकट मिले को काटेंगे टिकट
इस घटना के बाद से झांसी मंडल के सभी टीटीई ने आक्रोश व्यक्त किया और इस घटना की जानकारी होने के बाद से स्टेशन और ट्रेनों में अभियान छेड़ दिया है। टीटीई स्टाफ का कहना है कि यदि ट्रेन के अंदर कोई भी वर्दीधारी बेटिकट यात्रा करते हुए पाया गया तो वह उससे नियमानुसार जुर्माना वसूल करेंगे। जुर्माना न देने पर आरपीएफ के सुपुर्द करेंगे।