{"_id":"61b78a294210b00a8b459925","slug":"lalitpur-nhai-land-sold-case-ex-municipality-chief-arrested","type":"story","status":"publish","title_hn":"ललितपुर: राजमार्ग की जमीन बेचने के मामले में पूर्व पालिकाध्यक्ष को हिरासत में लिया","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
ललितपुर: राजमार्ग की जमीन बेचने के मामले में पूर्व पालिकाध्यक्ष को हिरासत में लिया
अमर उजाला नेटवर्क, ललितपुर
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Mon, 13 Dec 2021 11:30 PM IST
सार
राजमार्ग संख्या 44 के लिए दस मई 2005, एक मई 2006 एवं 20 नवंबर 2006 को आराजी संख्या 5415/4 का करकवा 0.142 हेक्टेयर स्थित जमीन बाहर हद व अंदर हद का अधिग्रहण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पक्ष में किया जा चुका है
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय राजमार्ग की अधिग्रहीत जमीन बेचने के मामले में पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश खटीक को सोमवार शाम पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जा सकता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण झांसी के कार्यालय सहायक ने इस मामले में दो माह पूर्व पालिकाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष की पत्नी समेत चार आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Trending Videos
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय सहायक हेमंत राजपूत ने दो माह पूर्व सात अक्तूबर को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा झांसी से ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 बनाने, रखरखाव एवं संरक्षण के लिए नियुक्त किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस राजमार्ग के लिए दस मई 2005, एक मई 2006 एवं 20 नवंबर 2006 को आराजी संख्या 5415/4 का करकवा 0.142 हेक्टेयर स्थित जमीन बाहर हद व अंदर हद का अधिग्रहण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पक्ष में किया जा चुका है जिसकी प्रतिकर राशि भी वर्ष 2008 में सभी सहखातों को दी जा चुकी है।