{"_id":"697a76f62bf5d270b50ff9f2","slug":"he-used-to-cheat-people-by-luring-them-with-the-promise-of-a-99-year-lease-jhansi-news-c-360-1-jh11014-122141-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: 99 साल की लीज कराने का झांसा देकर करता था ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: 99 साल की लीज कराने का झांसा देकर करता था ठगी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। वक्फ बोर्ड का अफसर बनकर ठगी करने वाले जालसाज मोहम्मद शरीफ ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले राज उगले। उसने बताया कि उसने ठगी का पूरा तरीका वक्फ बोर्ड में नौकरी के दौरान सीखा। उसने कई फर्जी कागज भी बना रखे हैं। उसको दिखाकर लोगों को आसानी से ठगता था। कोटा होने का झांसा देकर खास तौर से पार्षदों को निशाना बनाता था। उनको वक्फ बोर्ड से जमीन की 99 साल की लीज दिलाने की बात कहकर रुपये ले लेता था। जीआरपी ने उसे गिरफ्तार करके बुधवार को कोर्ट के सामने पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।
नवाबाद के एवट मार्केट निवासी सोहिल खान से पुणे के न्यू टाउन पिसौली निवासी मोहम्मद शरीफ ने लीज की जमीन दिलाने का झांसा देकर झांसी स्टेशन पर पांच हजार रुपये ठग लिए थे। सोहिल की तहरीर पर जीआरपी मामला दर्ज करके आरोपी को तलाश रही थी। मंगलवार को आरोपी जीआरपी के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि कई साल पहले वह लखनऊ के वक्फ बोर्ड कार्यालय में लिपिक था। उस दौरान वक्फ बोर्ड से जुड़ी कई अहम जानकारी उसने जुटा ली थी। कार्यालय का फायदा उठाकर जाली कागज भी बना लिये। इसे दिखाकर लीज कराने का झांसा देता था। पार्षदों से कोटा की बात बताकर उनसे मोटी रकम वसूल लेता था। पार्षदों का नंबर गूगल पर ऑनलाइन तलाशता था। ऑनलाइन तलाशने पर ही उसे जीशान पार्षद का नंबर मिला। उस नंबर पर फोन करने पर उसकी सोहिल से बात हुई। सोहिल उसकी बातों में आ गया। तीन लाख रुपये पर सौदा तय हो गया। 23 जनवरी को उसने झांसी स्टेशन पर पांच हजार रुपये पेशगी लिए लेकिन, सोहिल को शक हो गया। सोहिल ने जीआरपी पहुंचकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। जीआरपी प्रभारी रावेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया।
मोबाइल खोलते ही चढ़ गया हत्थे
पैसा लेने के बाद शरीफ गायब हो गया। उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। पुलिस को उसकी लोकेशन भी नहीं मिल रही थी। पुलिस उसे तलाशने में जुटी थी। इसी दौरान शरीफ ने किसी से बात करने के लिए अपने मोबाइल को कुछ देर के लिए ऑन किया। ऑन होते ही पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई। तुरंत जीआरपी ने उसकी लोकेशन तलाश ली।
Trending Videos
झांसी। वक्फ बोर्ड का अफसर बनकर ठगी करने वाले जालसाज मोहम्मद शरीफ ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले राज उगले। उसने बताया कि उसने ठगी का पूरा तरीका वक्फ बोर्ड में नौकरी के दौरान सीखा। उसने कई फर्जी कागज भी बना रखे हैं। उसको दिखाकर लोगों को आसानी से ठगता था। कोटा होने का झांसा देकर खास तौर से पार्षदों को निशाना बनाता था। उनको वक्फ बोर्ड से जमीन की 99 साल की लीज दिलाने की बात कहकर रुपये ले लेता था। जीआरपी ने उसे गिरफ्तार करके बुधवार को कोर्ट के सामने पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।
नवाबाद के एवट मार्केट निवासी सोहिल खान से पुणे के न्यू टाउन पिसौली निवासी मोहम्मद शरीफ ने लीज की जमीन दिलाने का झांसा देकर झांसी स्टेशन पर पांच हजार रुपये ठग लिए थे। सोहिल की तहरीर पर जीआरपी मामला दर्ज करके आरोपी को तलाश रही थी। मंगलवार को आरोपी जीआरपी के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि कई साल पहले वह लखनऊ के वक्फ बोर्ड कार्यालय में लिपिक था। उस दौरान वक्फ बोर्ड से जुड़ी कई अहम जानकारी उसने जुटा ली थी। कार्यालय का फायदा उठाकर जाली कागज भी बना लिये। इसे दिखाकर लीज कराने का झांसा देता था। पार्षदों से कोटा की बात बताकर उनसे मोटी रकम वसूल लेता था। पार्षदों का नंबर गूगल पर ऑनलाइन तलाशता था। ऑनलाइन तलाशने पर ही उसे जीशान पार्षद का नंबर मिला। उस नंबर पर फोन करने पर उसकी सोहिल से बात हुई। सोहिल उसकी बातों में आ गया। तीन लाख रुपये पर सौदा तय हो गया। 23 जनवरी को उसने झांसी स्टेशन पर पांच हजार रुपये पेशगी लिए लेकिन, सोहिल को शक हो गया। सोहिल ने जीआरपी पहुंचकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। जीआरपी प्रभारी रावेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोबाइल खोलते ही चढ़ गया हत्थे
पैसा लेने के बाद शरीफ गायब हो गया। उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। पुलिस को उसकी लोकेशन भी नहीं मिल रही थी। पुलिस उसे तलाशने में जुटी थी। इसी दौरान शरीफ ने किसी से बात करने के लिए अपने मोबाइल को कुछ देर के लिए ऑन किया। ऑन होते ही पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई। तुरंत जीआरपी ने उसकी लोकेशन तलाश ली।
