{"_id":"62c1f548aec8f50f1b04112f","slug":"health-minister-reports-inquiry-summoned-by-dg-against-cmo-jhansi-news-jhs2240979115","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्वास्थ्य मंत्री ने सीएमओ के खिलाफ डीजी से तलब की जांच आख्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्वास्थ्य मंत्री ने सीएमओ के खिलाफ डीजी से तलब की जांच आख्या
विज्ञापन


झांसी। तबादले के बाद सीएमओ द्वारा आवास पर फाइलें निपटाने की छपी खबरों का सीधे स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने संज्ञान ले लिया है। मंत्री ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से दो सप्ताह में जांच कर आख्या तलब की है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तबादले का आदेश आने के बाद शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एक प्रशासनिक अधिकारी सीएमओ के आवास पर पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि प्रशासन के आला अधिकारी के निर्देश पर प्रशासनिक अफसर सीएमओ के आवास पर पहुंचे थे। अधिकारी को किसी ने सूचना दी थी कि सीएमओ तबादला होने के बाद भी फाइलों का निस्तारण कर रहे हैं। इसके बाद कुछ बंडलों में फाइलों को सील कर सीएमओ आवास से उठवाकर कार्यालय में रखवा दिया गया। हालांकि, प्रशासनिक अफसर इस मामले में बोलने से बचते रहे। वहीं, सीएमओ डॉ. अनिल कुमार ने भी कहा कि उन्होंने कोई भी फाइल सील नहीं की गई है। न ही वो कोई साइन कर रहे थे। जो अफसर आवास आए, वो उनके परिचित थे और खाना खाने के बाद चले गए। मगर बड़ा सवाल ये उठने लगा कि अफसर को मिलने और खाना खाने में छह घंटे लग गए। वो भी तब जब वो ड्यूटी समय में सीएमओ आवास पहुंचे।
ये लिखा स्वास्थ्य मंत्री ने
स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि झांसी में स्थानांतरित सीएमओ द्वारा बैकडेट में फाइलों के निस्तारण संबंधी खबर का संज्ञान लेते हुए महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को उक्त प्रकरण के संबंध में अपर निदेशक से जांच आख्या सहित कार्रवाई का प्रस्ताव दो सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तबादले का आदेश आने के बाद शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एक प्रशासनिक अधिकारी सीएमओ के आवास पर पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि प्रशासन के आला अधिकारी के निर्देश पर प्रशासनिक अफसर सीएमओ के आवास पर पहुंचे थे। अधिकारी को किसी ने सूचना दी थी कि सीएमओ तबादला होने के बाद भी फाइलों का निस्तारण कर रहे हैं। इसके बाद कुछ बंडलों में फाइलों को सील कर सीएमओ आवास से उठवाकर कार्यालय में रखवा दिया गया। हालांकि, प्रशासनिक अफसर इस मामले में बोलने से बचते रहे। वहीं, सीएमओ डॉ. अनिल कुमार ने भी कहा कि उन्होंने कोई भी फाइल सील नहीं की गई है। न ही वो कोई साइन कर रहे थे। जो अफसर आवास आए, वो उनके परिचित थे और खाना खाने के बाद चले गए। मगर बड़ा सवाल ये उठने लगा कि अफसर को मिलने और खाना खाने में छह घंटे लग गए। वो भी तब जब वो ड्यूटी समय में सीएमओ आवास पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये लिखा स्वास्थ्य मंत्री ने
स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि झांसी में स्थानांतरित सीएमओ द्वारा बैकडेट में फाइलों के निस्तारण संबंधी खबर का संज्ञान लेते हुए महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को उक्त प्रकरण के संबंध में अपर निदेशक से जांच आख्या सहित कार्रवाई का प्रस्ताव दो सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।