{"_id":"695391eea70f0a3d27095069","slug":"jhansi-600-cars-to-be-sold-in-three-days-prices-likely-to-rise-in-the-new-year-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: तीन दिन में बिकेंगी 600 कारें, नए साल में कीमत बढ़ने की संभावना के चलते खरीदने की होड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: तीन दिन में बिकेंगी 600 कारें, नए साल में कीमत बढ़ने की संभावना के चलते खरीदने की होड़
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Tue, 30 Dec 2025 02:18 PM IST
विज्ञापन
सार
नए साल में कारों की कीमतों में चार से पांच फीसदी तक इजाफा होने की संभावना और दिसंबर के अंतिम दिनों में स्टॉक खाली करने के लिए दी जा रही आकर्षक छूट की वजह से कार खरीदने की होड़ मच गई है।
कार।
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
नए साल में कारों की कीमतों में चार से पांच फीसदी तक इजाफा होने की संभावना और दिसंबर के अंतिम दिनों में स्टॉक खाली करने के लिए दी जा रही आकर्षक छूट की वजह से कार खरीदने की होड़ मच गई है। ऐसे में दिसंबर के अंतिम तीन दिनों में ही 600 कारों की बिक्री होनी हैं। इसके लिए लोगों ने पहले से ही बुकिंग करवा रखी है। बसेरा वेलोसिटी कार्स के मारुति एरीना और नेक्सा शोरूम से 325 कारों की बिक्री होगी। सूरी ऑटोमोबाइल्स से सौ से अधिक कारें खरीदने के लिए लोग बुकिंग करवा चुके हैं। इसके अलावा ह्यूंडई, महिंद्रा समेत अन्य कंपनियों की भी सौ से ज्यादा बिक्री होने की संभावना है।
शोरूम संचालकों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से लगातार कंपनियां नए साल के पहले हफ्ते में कारों की कीमतें बढ़ा रही हैं। इस साल भी कीमतें बढ़ना तय है। दूसरी तरफ, कंपनियां भी अलग-अलग कारों पर 25 हजार से लेकर तीन लाख रुपये तक की छूट दे रही हैं। इस कारण कार खरीदने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है।
इन कारों की मांग ज्यादा
मारुति में विक्टोरिस, अर्टिगा, सिफ्ट, डिजायर, टाटा में नेक्सॉन, पंच, टियागो की मांग अधिक है। इसके अलावा टोयोटा में फॉर्च्यूनर, हायराइडर, ग्लैंजा लोगों को खूब पसंद आ रही है। वहीं, महिंद्रा में स्कॉर्पियो, थार, बोलेरो नियो और ह्यूंडई में क्रेटा आदि कारों की बिक्री अच्छी है।
गाड़ियों की कीमत नए साल में चार से पांच फीसदी तक बढ़ने की संभावना है। ऐसे में लोग दिसंबर के अंतिम सप्ताह में खरीद कर रहे हैं। माह के आखिरी तीन दिनों में 55 से ज्यादा कारों की बिक्री होगी। - इशरत खान, जनरल मैनेजर, जेएमके मोटर्स टाटा।
जनवरी के पहले हफ्ते में मारुति की कारों की कीमत पांच फीसदी बढ़ जाएंगी। साल खत्म होने से पहले कंपनी काफी डिस्काउंट और आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। ऐसे में अंतिम तीन दिनों में लगभग 200 कारों की बिक्री होगी। -- विकास राय, एमडी, बसेरा वेलोसिटी कार्स।
Trending Videos
शोरूम संचालकों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से लगातार कंपनियां नए साल के पहले हफ्ते में कारों की कीमतें बढ़ा रही हैं। इस साल भी कीमतें बढ़ना तय है। दूसरी तरफ, कंपनियां भी अलग-अलग कारों पर 25 हजार से लेकर तीन लाख रुपये तक की छूट दे रही हैं। इस कारण कार खरीदने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन कारों की मांग ज्यादा
मारुति में विक्टोरिस, अर्टिगा, सिफ्ट, डिजायर, टाटा में नेक्सॉन, पंच, टियागो की मांग अधिक है। इसके अलावा टोयोटा में फॉर्च्यूनर, हायराइडर, ग्लैंजा लोगों को खूब पसंद आ रही है। वहीं, महिंद्रा में स्कॉर्पियो, थार, बोलेरो नियो और ह्यूंडई में क्रेटा आदि कारों की बिक्री अच्छी है।
गाड़ियों की कीमत नए साल में चार से पांच फीसदी तक बढ़ने की संभावना है। ऐसे में लोग दिसंबर के अंतिम सप्ताह में खरीद कर रहे हैं। माह के आखिरी तीन दिनों में 55 से ज्यादा कारों की बिक्री होगी। - इशरत खान, जनरल मैनेजर, जेएमके मोटर्स टाटा।
जनवरी के पहले हफ्ते में मारुति की कारों की कीमत पांच फीसदी बढ़ जाएंगी। साल खत्म होने से पहले कंपनी काफी डिस्काउंट और आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। ऐसे में अंतिम तीन दिनों में लगभग 200 कारों की बिक्री होगी। -- विकास राय, एमडी, बसेरा वेलोसिटी कार्स।
