{"_id":"6953a1337f78bc63bf059573","slug":"jhansi-the-body-of-the-truck-driver-was-found-about-15-km-away-from-the-incident-site-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: घटनास्थल से करीब 15 किमी दूर मिला ट्राला चालक का शव, चार दिन पहले पारीछा पुल पर हुआ था हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: घटनास्थल से करीब 15 किमी दूर मिला ट्राला चालक का शव, चार दिन पहले पारीछा पुल पर हुआ था हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Tue, 30 Dec 2025 03:24 PM IST
विज्ञापन
सार
शुक्रवार को कानपुर से झांसी की ओर जा रहा ट्राला हाईवे किनारे खडे़ ठेला को टक्कर मारते हुए नहर में जा गिरा था। हादसे में मौके पर ही दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए थे। ट्राला चालक की पुलिस खाेजबीन में जुटी हुई थी।
मृतक निरपत, ट्राला चालक
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
थाना चिरगांव इलाके के पारीछा पुल पर हुए हादसे में लापता ट्राला चालक का शव चार दिन बाद बरामद कर लिया गया है। पुलिस ट्राला चालक की तलाश में जुटी हुई थी। मृतक चालक आगरा का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। चालक का शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या तीन हो गई है।
शुक्रवार को लोहे की बड़ी चद्दरें लेकर एक ट्राला कानपुर से झांसी की ओर जा रहा था। इसी दौरान चिरगांव इलाके के पारीछा के पास ट्राला हाईवे पर खड़े पानीपुरी ठेला को टक्कर मारता हुआ पारीछा नहर में जा गिरा था। हादसे में पृथ्वीपुर निवासी मोहन कुशवाहा व पानीपुरी का ठेला लगाने वाले हरिराम रायकवार का शव पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कर लिये थे। लेकिन ट्राला चालक शव न मिलने पर उसकी खोजबीन जारी थी। पुलिस ने नहर का पानी बंद कराकर तलाश की लेकिन चालक का कुछ पता नहीं चल सका।
घटनास्थल से 15 किमी दूर बहकर पहुंचा शव
सोमवार की शाम नहर का पानी छोड़ दिया। बताया गया कि छिरौना स्थित हेड के पुल के पास पानी की सतह पर एक शव उतराता हुआ दिखाई देने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकालकर पहचान कराई गई, जिसमें उसकी शिनाख्त ट्राला चालक 53 वर्षीय निरपत सिंह पुत्र रामजी लाल निवासी आगरा के रूप में हुई। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पुष्टि की। शव घटनास्थल से करीब 15 किमी दूर से बरामद हुआ है। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिएर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
शुक्रवार को लोहे की बड़ी चद्दरें लेकर एक ट्राला कानपुर से झांसी की ओर जा रहा था। इसी दौरान चिरगांव इलाके के पारीछा के पास ट्राला हाईवे पर खड़े पानीपुरी ठेला को टक्कर मारता हुआ पारीछा नहर में जा गिरा था। हादसे में पृथ्वीपुर निवासी मोहन कुशवाहा व पानीपुरी का ठेला लगाने वाले हरिराम रायकवार का शव पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कर लिये थे। लेकिन ट्राला चालक शव न मिलने पर उसकी खोजबीन जारी थी। पुलिस ने नहर का पानी बंद कराकर तलाश की लेकिन चालक का कुछ पता नहीं चल सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटनास्थल से 15 किमी दूर बहकर पहुंचा शव
सोमवार की शाम नहर का पानी छोड़ दिया। बताया गया कि छिरौना स्थित हेड के पुल के पास पानी की सतह पर एक शव उतराता हुआ दिखाई देने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकालकर पहचान कराई गई, जिसमें उसकी शिनाख्त ट्राला चालक 53 वर्षीय निरपत सिंह पुत्र रामजी लाल निवासी आगरा के रूप में हुई। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पुष्टि की। शव घटनास्थल से करीब 15 किमी दूर से बरामद हुआ है। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिएर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
