झांसी बार संघ चुनाव: पहले दो घंटे में 323 अधिवक्ताओं ने डाले वोट, भीतर जाने को लेकर अधिवक्ताओं में हुई झड़प
बवाल और हंगामे की आशंका के चलते मतदान स्थल के आसपास पीएससी समेत भारी पुलिस बल तनाव किया गया है। एसपी सिटी प्रीति सिंह, सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

विस्तार

एल्डर कमेटी अध्यक्ष पीएन द्विवेदी के मुताबिक मतदान के पहले 2 घंटे के दौरान कुल 323 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पहले 2 घंटे के दौरान मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही हालांकि इस दौरान मतदान स्थल के भीतर जाने को लेकर कुछ अधिवक्ताओं के बीच झड़प हुई। पुलिस बल ने अधिवक्ताओं के समूह को भीतर नहीं जाने दिया। मतदान के लिए जाने वाले अधिवक्ताओं को मोबाइल लेकर जाने की भी इजाजत नहीं दी गई।
अध्यक्ष पद पर चार उम्मीदवार
ज्ञानेंद्र कुमार तिवारी, प्रमोद शिवहरे, राजेश कुमार श्रीवास्तव और सुरेश चंद्र अहिरवार ने अध्यक्ष पद के लिये दावेदारी की है।
कुल 64 उम्मीदवार के बीच घमासान
अधिवक्ता संघ में कुल 64 उम्मीदवारों के बीच घमासान है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए आठ, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए तीन, महामंत्री-सचिव के लिए पांच, कोषाध्यक्ष के लिए आठ, संयुक्त सचिव (प्रशासन) के लिए सात, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए चार, संयुक्त सचिव (प्रकाशन) के लिए तीन, वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के लिए नौ और कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी पद के लिए 20 प्रत्याशी मैदान में हैं।