सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Jhansi: Eight people, including BJP district minister, have been named in the embezzlement case of Rs 25.59 l

Jhansi: 25.59 लाख के गबन में भाजपा जिला मंत्री समेत आठ नामजद, समिति का पैसा निकालकर बंदरबाट करने का आरोप

अमर उजाला नेटवर्क, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Sun, 23 Nov 2025 05:56 AM IST
सार

भक्त कर्माबाई शिक्षा समिति में 25.59 लाख रुपये के गबन एवं बंदरबांट के आरोप में भाजपा जिला मंत्री हरनारायण साहू उर्फ हनी साहू समेत विद्यालय प्राचार्य कामिनी झा, लिपिक राहुल साहू समेत संस्था के आठ सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

विज्ञापन
Jhansi: Eight people, including BJP district minister, have been named in the embezzlement case of Rs 25.59 l
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भक्त कर्माबाई शिक्षा समिति में 25.59 लाख रुपये के गबन एवं बंदरबांट के आरोप में भाजपा जिला मंत्री हरनारायण साहू उर्फ हनी साहू समेत विद्यालय प्राचार्य कामिनी झा, लिपिक राहुल साहू समेत संस्था के आठ सदस्यों के खिलाफ बबीना थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
Trending Videos



एफडी की पूरी रकम निकालकर एकल खाते में जमा कराई
समिति प्रबंधक जगत नारायण कटेरिया ने पुलिस को बताया कि समिति की ओर से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बबीना कैंट शाखा में 23,50,000 रुपये की एफडी की गई थी। यह एफडी 444 दिन में पूरी होनी थी। परिपक्वता तिथि 22 दिसंबर 2024 थी। आरोप है कि भाजपा जिला मंत्री हनी साहू ने बैंक प्रबंधक पीयूष पांडेय से मिलीभगत करके एफडी की पूरी रकम 25,59,601 रुपये निकालकर उसे एकल खाते में जमा करा दिया। इसके बाद उसने चोरी-चुपके बिना सहायक निबंधक, फर्म सोसाइटी एवं चिट्स को बताए ही उप प्रबंधक राम प्रकाश साहू को प्रबंधक घोषित कर दिया। इसके बाद फर्जीवाड़ा करते हुए हनी साहू ने बबीना की आराजी संख्या 2441 पर 25 डेसीमल जमीन संस्था के नाम खरीदी। इस जमीन के लिए उसने उसी खाते से सर्किल रेट से 10 गुना ज्यादा मूल्य का भुगतान कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन



छानबीन में जुटी पुलिस
जगत नारायण ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरी रकम का हनी साहू ने बंदरबांट कर लिया। विरोध करने पर मारपीट करने के साथ ही जान से मार डालने की धमकी दे रहा है। फर्जीवाड़ा करने पर उन्होंने हनी साहू समेत राम प्रकाश साहू, ओमकार साहू, अनिल साहू, प्रीति साहू, सुरभि साहू, प्राचार्य कामिनी झा एवं लिपिक राहुल साहू के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी तुलसी राम पांडेय के मुताबिक मामले की छानबीन कराई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed