{"_id":"6929301a14f2bd46de028029","slug":"jhansi-eyes-are-turning-red-and-watery-even-in-winter-due-to-grittiness-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: सर्दी में भी किरकिरापन के साथ आंखें हो रहीं लाल, आ रहा पानी, वायरल कंजक्टिवाइटिस की चपेट में आ रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: सर्दी में भी किरकिरापन के साथ आंखें हो रहीं लाल, आ रहा पानी, वायरल कंजक्टिवाइटिस की चपेट में आ रहे लोग
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 28 Nov 2025 10:48 AM IST
सार
सर्दी में भी वायरल कंजक्टिवाइटिस फैल रहा है। खास बात यह कि तीन से चार दिन के बजाय सात-आठ दिन में यह संक्रमण ठीक हो रहा है। कई लोगों की पुतली में घाव हो गए हैं।
विज्ञापन
आंख
- फोटो : Freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
सर्दी में भी वायरल कंजक्टिवाइटिस (आंख में लालिमा व पानी जैसा स्राव) फैल रहा है। खास बात यह कि तीन से चार दिन के बजाय सात-आठ दिन में यह संक्रमण ठीक हो रहा है। कई लोगों की पुतली में घाव हो गए हैं। मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग के अलावा निजी अस्पतालों की ओपीडी में भी ऐसे रोगियों की संख्या बढ़ी है।
सात से आठ दिन में हो रही ठीक
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शमी ने बताया कि आमतौर पर वायरल कंजक्टिवाइटिस गर्मी के मौसम में फैलता है, मगर अब सर्दी में भी लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। सामान्य रूप से यह संक्रमण तीन-चार दिन में सही हो जाता है, मगर अब सात से आठ दिन लग रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोग डॉक्टर को दिखाए बिना मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर आंखों में डाल रहे हैं। चूंकि इन दवाओं में स्टेरॉयड होता है, इससे तुरंत राहत मिल जाती है लेकिन पुतली में घाव हो जाते हैं। इस स्थिति में न केवल उपचार लंबा चलता है बल्कि रोशनी भी प्रभावित होने का खतरा रहता है।
मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि ओपीडी में वायरल कंजक्टिवाइटिस के रोगियों की संख्या बढ़ी है। डॉक्टर से परामर्श करके ही मरीज दवा लें अन्यथा दिक्कत हो सकती है।
यह है वायरल कंजक्टिवाइटिस
यह संक्रमण एक-दूसरे से फैलता है। आंखें लाल होती हैं और किरकिराती हैं। आंख से पानी आता है। आराम व स्वच्छता का खास ध्यान रखना चाहिए। यदि घर में किसी व्यक्ति को संक्रमण हो गया है तो उससे पर्याप्त दूरी रखें। ब्यूरो
Trending Videos
सात से आठ दिन में हो रही ठीक
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शमी ने बताया कि आमतौर पर वायरल कंजक्टिवाइटिस गर्मी के मौसम में फैलता है, मगर अब सर्दी में भी लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। सामान्य रूप से यह संक्रमण तीन-चार दिन में सही हो जाता है, मगर अब सात से आठ दिन लग रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोग डॉक्टर को दिखाए बिना मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर आंखों में डाल रहे हैं। चूंकि इन दवाओं में स्टेरॉयड होता है, इससे तुरंत राहत मिल जाती है लेकिन पुतली में घाव हो जाते हैं। इस स्थिति में न केवल उपचार लंबा चलता है बल्कि रोशनी भी प्रभावित होने का खतरा रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि ओपीडी में वायरल कंजक्टिवाइटिस के रोगियों की संख्या बढ़ी है। डॉक्टर से परामर्श करके ही मरीज दवा लें अन्यथा दिक्कत हो सकती है।
यह है वायरल कंजक्टिवाइटिस
यह संक्रमण एक-दूसरे से फैलता है। आंखें लाल होती हैं और किरकिराती हैं। आंख से पानी आता है। आराम व स्वच्छता का खास ध्यान रखना चाहिए। यदि घर में किसी व्यक्ति को संक्रमण हो गया है तो उससे पर्याप्त दूरी रखें। ब्यूरो