{"_id":"69292abc3d4cefc1f5008c06","slug":"weather-la-nina-will-bring-down-the-mercury-above-average-rainfall-in-december-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather: ला नीना लुढ़काएगा पारा, दिसंबर में बारिश के आसार, पांच डिग्री तक गिर सकता है न्यूनतम तापमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather: ला नीना लुढ़काएगा पारा, दिसंबर में बारिश के आसार, पांच डिग्री तक गिर सकता है न्यूनतम तापमान
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 28 Nov 2025 10:25 AM IST
सार
ला नीना के चलते मध्य दिसंबर से झांसी में कड़ाके की ठंडक शुरू होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है। इसके साथ ही औसत से ज्यादा बारिश होने के आसार हैं।
विज्ञापन
ला नीना
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
ला नीना के चलते मध्य दिसंबर से झांसी में कड़ाके की ठंडक शुरू होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है। इसके साथ ही औसत से ज्यादा बारिश होने के आसार हैं।
झांसी में अभी मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र भरारी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आदित्य कुमार सिंह का कहना है कि ला नीना एक मौसम पैटर्न है। अरब सागर से इसकी शुरुआत दिसंबर के पहले हफ्ते में होने के आसार हैं। उसके बाद 15 दिसंबर तक इसका असर बुंदेलखंड में देखने को मिल सकता है। फिर झांसी के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है। अभी तक जो न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, वो लुढ़ककर पांच डिग्री तक आ सकता है। अधिकतम पारा भी 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। उन्होंने बताया कि ला नीना के चलते दिसंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश भी देखने को मिल सकती है।
वहीं, बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 2.2 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 1.1 डिग्री कम है।
Trending Videos
झांसी में अभी मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र भरारी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आदित्य कुमार सिंह का कहना है कि ला नीना एक मौसम पैटर्न है। अरब सागर से इसकी शुरुआत दिसंबर के पहले हफ्ते में होने के आसार हैं। उसके बाद 15 दिसंबर तक इसका असर बुंदेलखंड में देखने को मिल सकता है। फिर झांसी के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है। अभी तक जो न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, वो लुढ़ककर पांच डिग्री तक आ सकता है। अधिकतम पारा भी 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। उन्होंने बताया कि ला नीना के चलते दिसंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश भी देखने को मिल सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 2.2 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 1.1 डिग्री कम है।