{"_id":"68ccb60c5c5fb7f6e004ded9","slug":"jhansi-in-front-of-the-daughter-several-blows-were-made-on-the-head-of-the-wife-with-a-stone-death-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: बेटी के सामने पत्नी के सिर पर पत्थर से किये कई वार...मौत, इलाज के बहाने ले जाकर वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: बेटी के सामने पत्नी के सिर पर पत्थर से किये कई वार...मौत, इलाज के बहाने ले जाकर वारदात
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 19 Sep 2025 07:17 AM IST
विज्ञापन
सार
समथर की रहने वाली कल्पना सेन ने 24 साल पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर निवासी गोपाल चंद्र अग्रवाल से लव मैरिज की थी।

हत्या (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
बेटी के सामने ही पति ने अपनी पत्नी के सिर पर पत्थर से कई वार कर दिये, जिससे उसकी मौत हो गयी। पत्नी को इलाज कराने के बहाने से घर से बाहर लेकर आया था। 24 साल पहले प्रेम विवाह किया था।
पति के हमले में गंभीर रूप से घायल महिला कल्पना सेन (42) की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ पहले दर्ज मुकदमे मे हत्या की धारा बढ़ा दी है। समथर की रहने वाली कल्पना सेन ने 24 साल पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर निवास गोपाल चंद्र अग्रवाल से लव मैरिज की थी। शादी के बाद कल्पना के तीन बेटे व एक बेटी है। परिजनों का माने तो गोपाल पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इसको लेकर दोनों में विवाद बढ़ने लगा। इसी बीच गोपाल एक दूसरी महिला को घर ले आया। झगड़े के कारण कल्पना पिछले दो माह से पति से दूर अलग रहने लगी थी। इससे गोपाल का संदेह और बढ़ गया।
कल्पना की तबीयत खराब होने पर गोपाल 12 सितंबर दवा दिलवाने के बहाने मध्य प्रदेश के निवाड़ी थाना क्षेत्र के मुड़ारा पुल के पास ले गया। उसके साथ उसकी बेटी प्राची भी थी। गोपाल ने बेटी के सामने ही पत्थर से कल्पना का सिर पर कई वार किए। लहूलुहान होने पर कल्पना को मरा समझकर वह बेटी को साथ लेकर वापस घर आया और सो गया। 13 सितंबर की सुबह स्थानीय राहगीरों ने पुल की सर्विस लेन पर कल्पना को घायल अवस्था में पड़ा देखा। पुलिस ने उसको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। कल्पना के साथ हुए हादसे पर मायके वाले मेडिकल काॅलेज पहुंचे। जहां बेटी प्राची ने पूरा मामला बताया।
बेटे मानव की शिकायत पर निवाड़ी पुलिस ने गोपाल के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इलाज के दौरान बृहस्पितवार को कल्पना की मौत हो गई। पुलिस ने गोपाल के खिलाफ दर्ज मुकदमे में हत्या धारा बढ़ा दी है।

पति के हमले में गंभीर रूप से घायल महिला कल्पना सेन (42) की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ पहले दर्ज मुकदमे मे हत्या की धारा बढ़ा दी है। समथर की रहने वाली कल्पना सेन ने 24 साल पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर निवास गोपाल चंद्र अग्रवाल से लव मैरिज की थी। शादी के बाद कल्पना के तीन बेटे व एक बेटी है। परिजनों का माने तो गोपाल पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इसको लेकर दोनों में विवाद बढ़ने लगा। इसी बीच गोपाल एक दूसरी महिला को घर ले आया। झगड़े के कारण कल्पना पिछले दो माह से पति से दूर अलग रहने लगी थी। इससे गोपाल का संदेह और बढ़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कल्पना की तबीयत खराब होने पर गोपाल 12 सितंबर दवा दिलवाने के बहाने मध्य प्रदेश के निवाड़ी थाना क्षेत्र के मुड़ारा पुल के पास ले गया। उसके साथ उसकी बेटी प्राची भी थी। गोपाल ने बेटी के सामने ही पत्थर से कल्पना का सिर पर कई वार किए। लहूलुहान होने पर कल्पना को मरा समझकर वह बेटी को साथ लेकर वापस घर आया और सो गया। 13 सितंबर की सुबह स्थानीय राहगीरों ने पुल की सर्विस लेन पर कल्पना को घायल अवस्था में पड़ा देखा। पुलिस ने उसको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। कल्पना के साथ हुए हादसे पर मायके वाले मेडिकल काॅलेज पहुंचे। जहां बेटी प्राची ने पूरा मामला बताया।
बेटे मानव की शिकायत पर निवाड़ी पुलिस ने गोपाल के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इलाज के दौरान बृहस्पितवार को कल्पना की मौत हो गई। पुलिस ने गोपाल के खिलाफ दर्ज मुकदमे में हत्या धारा बढ़ा दी है।