{"_id":"690043e0c581f720e400f125","slug":"jhansi-mother-s-lover-arrested-for-raping-a-girl-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"झांसी: बच्ची से दुष्कर्म के मामले में मां का प्रेमी गिरफ्तार, नशीली गोलियां खिलाकर मासूम से की थी वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झांसी: बच्ची से दुष्कर्म के मामले में मां का प्रेमी गिरफ्तार, नशीली गोलियां खिलाकर मासूम से की थी वारदात
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Tue, 28 Oct 2025 09:48 AM IST
सार
आठ साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोप में उसकी मां के प्रेमी आकाश परिहार को नवाबाद पुलिस ने सोमवार को मंडी रोड से गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आठ साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोप में उसकी मां के प्रेमी आकाश परिहार को नवाबाद पुलिस ने सोमवार को मंडी रोड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के लिए उसे थाने लेकर आई। वह घटना में शामिल होने से इनकार कर रहा है। पुलिस अब मंगलवार को उसका मेडिकल कराएगी।
चिरगांव निवासी युवक थाना नवाबाद के कोछाभांवर इलाके में रहकर प्राइवेट काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि अनबन होने से पत्नी नाराज होकर गुरुग्राम जाकर रहने लगी थी। अपने साथ आठ साल की बेटी को भी लेकर गई थी। वहां पत्नी की दोस्ती आकाश परिहार नामक युवक से हो गई। आकाश मूल रूप से झांसी का रहने वाला था, लेकिन कुछ साल से गुरुग्राम में रहता था। 21 अक्तूबर को पत्नी के बुलाने पर वह गुरुग्राम गया था। इलाज के लिए पत्नी एवं मासूम बेटी को लेकर झांसी आया। यहां बेटी ने बताया कि आकाश अंकल उसे काले रंग की गोलियां खिलाता था। उसके बाद उसके साथ गंदा काम करता था। पिता पीड़िता को लेकर थाने पहुंचा। उसकी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी।
सोमवार को आरोपी को मंडी रोड के पास होने की सूचना पर पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
चिरगांव निवासी युवक थाना नवाबाद के कोछाभांवर इलाके में रहकर प्राइवेट काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि अनबन होने से पत्नी नाराज होकर गुरुग्राम जाकर रहने लगी थी। अपने साथ आठ साल की बेटी को भी लेकर गई थी। वहां पत्नी की दोस्ती आकाश परिहार नामक युवक से हो गई। आकाश मूल रूप से झांसी का रहने वाला था, लेकिन कुछ साल से गुरुग्राम में रहता था। 21 अक्तूबर को पत्नी के बुलाने पर वह गुरुग्राम गया था। इलाज के लिए पत्नी एवं मासूम बेटी को लेकर झांसी आया। यहां बेटी ने बताया कि आकाश अंकल उसे काले रंग की गोलियां खिलाता था। उसके बाद उसके साथ गंदा काम करता था। पिता पीड़िता को लेकर थाने पहुंचा। उसकी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को आरोपी को मंडी रोड के पास होने की सूचना पर पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।