Jhansi: ठंड के चलते 14 तक बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, आगामी दिनों में दो से तीन डिग्री गिर सकता है तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने के साथ ही पुन: उत्तर-पश्चिमी हवा का प्रभाव बढ़ने से तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने की संभावना है।
विस्तार
ठंड के चलते सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई समेत सभी बोर्ड के विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी 14 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। बीएसए विपुल शिव सागर ने रविवार को ये पत्र जारी किया।
जनवरी की शुरुआत होने के बाद ही जनपद में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। हालांकि शनिवार को आसमान साफ रहने से अच्छी धूप खिलने से लोगों को दिन में ठंड से राहत जरूर मिली थी। रविवार को दिन के तापमान में 0.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट जरूर आई लेकिन फिर भी अच्छी धूप खिली रही। ऐसे में अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 0.9 डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम पारा 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक है। हालांकि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान में गिरावट आने के आसार जताए हैं। कृषि विज्ञान केंद्र भरारी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आदित्य कुमार सिंह कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने के साथ ही पुन: उत्तर-पश्चिमी हवा का प्रभाव बढ़ने से तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। ऐसे में रात में ठंड बढ़ जाएगी। घना कोहरा के साथ सुबह की शुरुआत हो सकती है।