झांसी: खेत से जानवर भगाने के लिए दौड़ाए गये करंट की चपेट में आकर किशोर की मौत, इकलौता था बेटा
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Mon, 27 Oct 2025 10:33 AM IST
विज्ञापन
सार
मंतोष खेत के पास अचेत हाल में पड़ा था। उसे बाहर निकालने की कोशिश करने पर पिता पूरन भी करंट की चपेट में आ गया। किसी तरह पिता को बाहर निकाला जा सका, तब तक मंतोष की मौत हो चुकी थी।
करंट से मौत
- फोटो : अमर उजाला