{"_id":"68fed2477527f12a0a058220","slug":"jhansi-young-man-hanged-himself-to-death-family-says-he-was-troubled-by-debt-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"झांसी: युवक ने फंदा लगाकर दी जान, परिजन बोले- ट्रैक्टर के कर्ज की किस्त चुकाने को लेकर मानसिक रूप से था परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झांसी: युवक ने फंदा लगाकर दी जान, परिजन बोले- ट्रैक्टर के कर्ज की किस्त चुकाने को लेकर मानसिक रूप से था परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Mon, 27 Oct 2025 07:30 AM IST
विज्ञापन
सार
सोनू ने खेती के लिए मार्च में 7.80 लाख रुपये से नया ट्रैक्टर खरीदा था। दो लाख रुपये जमा कर बाकी लोन लिया था। हर छह माह में एक लाख रुपये की किस्त बंधी थी। मानसिक रूप से वह परेशान रहता था।
फांसी
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
विस्तार
चिरगांव के मोड़ कलां गांव निवासी सोनू राजपूत (28) ने रविवार दोपहर छत पर टिनशेड के नीचे फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों का कहना है सोनू की पत्नी भाई दूज मनाने मायके गई थी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
सोनू के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह खेती-किसानी करता था। पहली पत्नी की मौत के बाद कुछ साल पहले साली से उसने दूसरी शादी की थी। परिवार में पत्नी पूजा समेत एक बेटा है। सोनू ने खेती के लिए मार्च में 7.80 लाख रुपये से नया ट्रैक्टर खरीदा था। दो लाख रुपये जमा कर बाकी लोन लिया था। हर छह माह में एक लाख रुपये की किस्त बंधी थी। मानसिक रूप से वह परेशान रहता था। ग्वालियर में उसका उपचार चल रहा था।
बृहस्पतिवार को पत्नी पूजा भाई दूज मनाने बेटे के साथ मायके गई थी। परिवार के लोग खेत में गए थे। सोनू घर पर अकेला था। इसी दौरान उसने छत पर जाकर फंदा लगा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी भाभी पहुंची तो उसने शोर मचाया। परिजनों ने उसे फंदे से उतारा और मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। निरीक्षक शैलेंद्र सिंह के मुताबिक सोनू मानसिक तौर पर परेशान था। मामले की छानबीन कराई जा रही है।
सोनू के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह खेती-किसानी करता था। पहली पत्नी की मौत के बाद कुछ साल पहले साली से उसने दूसरी शादी की थी। परिवार में पत्नी पूजा समेत एक बेटा है। सोनू ने खेती के लिए मार्च में 7.80 लाख रुपये से नया ट्रैक्टर खरीदा था। दो लाख रुपये जमा कर बाकी लोन लिया था। हर छह माह में एक लाख रुपये की किस्त बंधी थी। मानसिक रूप से वह परेशान रहता था। ग्वालियर में उसका उपचार चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को पत्नी पूजा भाई दूज मनाने बेटे के साथ मायके गई थी। परिवार के लोग खेत में गए थे। सोनू घर पर अकेला था। इसी दौरान उसने छत पर जाकर फंदा लगा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी भाभी पहुंची तो उसने शोर मचाया। परिजनों ने उसे फंदे से उतारा और मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। निरीक्षक शैलेंद्र सिंह के मुताबिक सोनू मानसिक तौर पर परेशान था। मामले की छानबीन कराई जा रही है।