{"_id":"696016bac10c073a6603ef55","slug":"police-have-not-yet-apprehended-the-suspect-in-the-murder-of-the-female-auto-driver-the-investigation-is-ongoing-jhansi-news-c-11-jhs1004-716506-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: महिला ऑटो चालक के हत्यारोपी तक नहीं पहुंच सकी पुलिस, कार्रवाई जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: महिला ऑटो चालक के हत्यारोपी तक नहीं पहुंच सकी पुलिस, कार्रवाई जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। झांसी की पहली ऑटो महिला चालक अनीता चौधरी की हत्या मामले में अभी तक पुलिस हत्यारोपी तक नहीं पहुंच सकी है। पुलिस टीम ने उसे बेतवा नदी समेत आसपास के इलाके में तलाशती रही लेकिन उसका सुराग नहीं मिल सका। अनीता की रविवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
नवाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला अंबेडकर नगर तालपुरा में रहने वाली अनीता चौधरी ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रही थी। रविवार रात वह ऑटो लेकर घर से निकली थी। रात डेढ़ बजे सुकुवां-ढुकुवां कालोनी के पास गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। रक्तरंजित अवस्था में उसका शव पड़ा मिला था। उसके गले व सिर के आसपास खून के निशान थे। वहीं, कुछ दूरी पर ऑटो पलटा था।
अनीता की मौत पर परिजनों ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले मुकेश झा व उसके बेटे शिवम और मनोज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी पुलिस तभी ने मुकेश की तलाश कर रही है। उसकी गाड़ी बेतवा नदी के पास मिलने पर पुलिस ने उसकी तलाश की लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। इससे पूर्व अनीता चौधरी मुकेश झा के विरुद्ध परेशान कर मारपीट का आरोप लगा चुकी है। नवाबाद थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों में छापे की कार्रवाई कर रही है।
झांसी। झांसी की पहली ऑटो महिला चालक अनीता चौधरी की हत्या मामले में अभी तक पुलिस हत्यारोपी तक नहीं पहुंच सकी है। पुलिस टीम ने उसे बेतवा नदी समेत आसपास के इलाके में तलाशती रही लेकिन उसका सुराग नहीं मिल सका। अनीता की रविवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
नवाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला अंबेडकर नगर तालपुरा में रहने वाली अनीता चौधरी ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रही थी। रविवार रात वह ऑटो लेकर घर से निकली थी। रात डेढ़ बजे सुकुवां-ढुकुवां कालोनी के पास गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। रक्तरंजित अवस्था में उसका शव पड़ा मिला था। उसके गले व सिर के आसपास खून के निशान थे। वहीं, कुछ दूरी पर ऑटो पलटा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनीता की मौत पर परिजनों ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले मुकेश झा व उसके बेटे शिवम और मनोज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी पुलिस तभी ने मुकेश की तलाश कर रही है। उसकी गाड़ी बेतवा नदी के पास मिलने पर पुलिस ने उसकी तलाश की लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। इससे पूर्व अनीता चौधरी मुकेश झा के विरुद्ध परेशान कर मारपीट का आरोप लगा चुकी है। नवाबाद थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों में छापे की कार्रवाई कर रही है।