{"_id":"6956c6b50bb9c63b1d0bd487","slug":"2056-chief-ministers-houses-remain-incomplete-due-to-non-receipt-of-installments-kannauj-news-c-214-1-knj1006-142551-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: किस्तें न मिलने से अधूरे रह गए 2,056 मुख्यमंत्री आवास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: किस्तें न मिलने से अधूरे रह गए 2,056 मुख्यमंत्री आवास
विज्ञापन
फोटो :05: ग्राम पंचायत फरिकापुर के मजरा जगतपुर में अधूरा पड़ा आवास दिखाती महिला। संवाद
विज्ञापन
कन्नौज। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को दूसरी और तीसरी किस्त न मिलने से जिले में 2,056 आवास अधूरे पड़े हैं। आवासों का निर्माण पूरा न होने पर लाभार्थियों को तिरपाल या पॉलिथीन तानकर सर्दी काटनी पड़ रही है। योजना के तहत 1,573 लाभार्थियों को प्रथम और 483 लाभार्थियों को दूसरी किस्त मिली है।
योजना के तहत लाभार्थी को कुल एक लाख 20 हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। पहली किस्त के बाद निर्माण कार्य शुरू करना अनिवार्य है। प्रथम किस्त 40 हजार रुपये, दूसरी किस्त 70 हजार और तीसरी किस्त 10 हजार रुपये की मिलती है। वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 2,874 लोगों को आवास दिलाए जाने का लक्ष्य दिया है। विभाग की ओर से 1,573 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में 40-40 हजार रुपये जारी कर दिए गए हैं।
जिले में 483 लाभार्थियों को दूसरी किस्त दी गई। इसमें छिबरामऊ के 142, गुगरापुर सात, हसेरन 26, सदर 22, तालग्राम 106 और उमर्दा के 180 लाभार्थी शामिल हैं। ग्राम विकास अभिकरण परियोजना निदेशक डीआरडीए रामऔतार सिंह प्रतिदिन आवासों की समीक्षा करते हैं। उन्होंने सभी बीडीओ को जल्द से जल्द आवास निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं। परियाेजना निदेशक ने बताया कि योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराना है लेकिन इसके लिए लाभार्थियों को तय समयसीमा का पालन करना होगा।
उन्होंने कहा कि कई बार लाभार्थी पहली किस्त के बाद निर्माण शुरू कराने में देरी कर देते हैं जिससे योजना का लक्ष्य प्रभावित होता है। ऐसे मामलों पर अब सख्ती बरती जाएगी। प्रशासनिक टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वह नियमित स्थलीय निरीक्षण करें और निर्माण प्रगति की रिपोर्ट तैयार करें। जहां प्रगति संतोषजनक नहीं मिलेगी वहां चेतावनी जारी की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर धनराशि की रिकवरी भी शुरू की जा सकती है।
Trending Videos
योजना के तहत लाभार्थी को कुल एक लाख 20 हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। पहली किस्त के बाद निर्माण कार्य शुरू करना अनिवार्य है। प्रथम किस्त 40 हजार रुपये, दूसरी किस्त 70 हजार और तीसरी किस्त 10 हजार रुपये की मिलती है। वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 2,874 लोगों को आवास दिलाए जाने का लक्ष्य दिया है। विभाग की ओर से 1,573 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में 40-40 हजार रुपये जारी कर दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में 483 लाभार्थियों को दूसरी किस्त दी गई। इसमें छिबरामऊ के 142, गुगरापुर सात, हसेरन 26, सदर 22, तालग्राम 106 और उमर्दा के 180 लाभार्थी शामिल हैं। ग्राम विकास अभिकरण परियोजना निदेशक डीआरडीए रामऔतार सिंह प्रतिदिन आवासों की समीक्षा करते हैं। उन्होंने सभी बीडीओ को जल्द से जल्द आवास निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं। परियाेजना निदेशक ने बताया कि योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराना है लेकिन इसके लिए लाभार्थियों को तय समयसीमा का पालन करना होगा।
उन्होंने कहा कि कई बार लाभार्थी पहली किस्त के बाद निर्माण शुरू कराने में देरी कर देते हैं जिससे योजना का लक्ष्य प्रभावित होता है। ऐसे मामलों पर अब सख्ती बरती जाएगी। प्रशासनिक टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वह नियमित स्थलीय निरीक्षण करें और निर्माण प्रगति की रिपोर्ट तैयार करें। जहां प्रगति संतोषजनक नहीं मिलेगी वहां चेतावनी जारी की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर धनराशि की रिकवरी भी शुरू की जा सकती है।
