{"_id":"6956c45374e5fdb8aa08f21b","slug":"forest-departments-hands-are-empty-in-the-case-of-death-of-foreign-birds-kannauj-news-c-214-1-knj1005-142560-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: विदेशी पक्षियों की मौत के मामले में वन विभाग के हाथ खाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: विदेशी पक्षियों की मौत के मामले में वन विभाग के हाथ खाली
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदरगढ़। क्षेत्र के लाख बहोसी गांव में स्थित प्रसिद्ध पक्षी विहार में विदेशी पक्षियों की मौत का मामला ठंडे बस्ते में जाता दिखाई दे रहा है। कार में मृत विदेशी पक्षियों का वीडियो वायरल होने के चार दिन बाद भी वन विभाग आरोपियों तक नहीं पहुंच सका है।
सर्दियों के मौसम में पक्षी विहार विदेशी पक्षियों से गुलजार रहता है। करीब ढाई महीने तक यहां पक्षियों की मौजूदगी रहती है जिसे देखने के लिए दूर-दराज से पर्यटक पहुंचते हैं। हालांकि विदेशी पक्षियों की मौजूदगी के साथ ही अवैध शिकार की आशंका भी बढ़ जाती है। 28 दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक कार की डिग्गी में पांच विदेशी पक्षियों के मृत पड़े होने का दृश्य दिखाई दे रहा था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे विदेशी पक्षियों का शिकार कर कार में तस्करी की जा रही है।
मामले को संज्ञान में लेते हुए वन विभाग हरकत में आया और वन दरोगा ने पुलिस को सूचना देकर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद अब तक न तो मृत पक्षियों के बारे में स्पष्ट जानकारी सामने आई है और न ही कार में मृत पक्षियों को ले जाने वालों पर ही कार्रवाई हो सकी है। पक्षी विहार प्रभारी विकास सक्सेना ने बताया कि कार में मृत पक्षियों के वायरल वीडियो की जांच को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है।
Trending Videos
सर्दियों के मौसम में पक्षी विहार विदेशी पक्षियों से गुलजार रहता है। करीब ढाई महीने तक यहां पक्षियों की मौजूदगी रहती है जिसे देखने के लिए दूर-दराज से पर्यटक पहुंचते हैं। हालांकि विदेशी पक्षियों की मौजूदगी के साथ ही अवैध शिकार की आशंका भी बढ़ जाती है। 28 दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक कार की डिग्गी में पांच विदेशी पक्षियों के मृत पड़े होने का दृश्य दिखाई दे रहा था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे विदेशी पक्षियों का शिकार कर कार में तस्करी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले को संज्ञान में लेते हुए वन विभाग हरकत में आया और वन दरोगा ने पुलिस को सूचना देकर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद अब तक न तो मृत पक्षियों के बारे में स्पष्ट जानकारी सामने आई है और न ही कार में मृत पक्षियों को ले जाने वालों पर ही कार्रवाई हो सकी है। पक्षी विहार प्रभारी विकास सक्सेना ने बताया कि कार में मृत पक्षियों के वायरल वीडियो की जांच को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है।
