{"_id":"6956c4aaf47af16da00d3249","slug":"ideas-of-six-students-selected-in-buildathon-kannauj-news-c-214-1-knj1005-142563-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: बिल्डथॉन में छह छात्र-छात्राओं के आइडिया चयनित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: बिल्डथॉन में छह छात्र-छात्राओं के आइडिया चयनित
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। कक्षा छह से 12वीं तक के छात्र अब आत्मनिर्भर भारत, स्वेदशी, वोकल फॉर लोकल, समृद्ध भारत थीम पर इनोवेशन करेंगे। इसके लिए बिल्डथॉन राष्ट्र व्यापारी नवाचार अभियान शुरू किया गया था। जनपद से छह छात्र-छात्राओं के आइडिया को चयनित किया गया है। उन्हें राज्य स्तर पर भेजा गया है। सभी आइडिया ऑनलाइन मंगाए गए थे। गुरुवार को डीआईओएस ऑफिस में इनका चयन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा 6-12 के छात्रों में रचनात्मकता और समस्या-समाधान को बढ़ावा देना है ताकि वह आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत जैसे विषयों पर प्रोटोटाइप बनाकर 2047 तक भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान प्रदान कर सकें। जिला समन्वयक अजय कुमार ने बताया कि जनपद के 396 स्कूलों से 880 आइडिया आए थे। डीएम ने निर्णायक समिति बनाई थी। इसमें डायट प्रवक्ता अनुज कुमार, प्रवक्ता बृजेंद्र कमल, सहायक शिक्षक आशुतोष दुबे, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की किरण कुमारी, राजकीय महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हरीराम यादव, उद्योग केंद्र के उपायुक्त शामिल थे।
डीआईओएस पप्पू सरोज के पर्यवेक्षण में निर्णायक मंडल ने छह छात्र-छात्राओं का चयन किया है। इसमें प्रोटोटाइप में गुगरापुर के सराय बारामऊ स्थित जूनियर हाईस्कूल को प्रथम, चचियापुर स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल को द्वितीय और जेपी एजुकेशन एकेडमी स्कूल के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आइडिया में प्रभात कुमार दुबे इंटर काॅलेज को प्रथम, कानपुर पब्लिक स्कूल द्वितीय और पकरिया टोला स्थित कन्या जीपीएस के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समधन स्थित जीआईसी के प्रधानाचार्य आशीष शर्मा, मृदुल मिश्र, प्रफुल्ल कुमार सिंह, दीन दयाल राजकीय माॅडल इंटर काॅलेज के प्रवक्ता अंकित चौधरी ने छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग कराने के लिए विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।
Trending Videos
कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा 6-12 के छात्रों में रचनात्मकता और समस्या-समाधान को बढ़ावा देना है ताकि वह आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत जैसे विषयों पर प्रोटोटाइप बनाकर 2047 तक भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान प्रदान कर सकें। जिला समन्वयक अजय कुमार ने बताया कि जनपद के 396 स्कूलों से 880 आइडिया आए थे। डीएम ने निर्णायक समिति बनाई थी। इसमें डायट प्रवक्ता अनुज कुमार, प्रवक्ता बृजेंद्र कमल, सहायक शिक्षक आशुतोष दुबे, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की किरण कुमारी, राजकीय महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हरीराम यादव, उद्योग केंद्र के उपायुक्त शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीआईओएस पप्पू सरोज के पर्यवेक्षण में निर्णायक मंडल ने छह छात्र-छात्राओं का चयन किया है। इसमें प्रोटोटाइप में गुगरापुर के सराय बारामऊ स्थित जूनियर हाईस्कूल को प्रथम, चचियापुर स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल को द्वितीय और जेपी एजुकेशन एकेडमी स्कूल के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आइडिया में प्रभात कुमार दुबे इंटर काॅलेज को प्रथम, कानपुर पब्लिक स्कूल द्वितीय और पकरिया टोला स्थित कन्या जीपीएस के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समधन स्थित जीआईसी के प्रधानाचार्य आशीष शर्मा, मृदुल मिश्र, प्रफुल्ल कुमार सिंह, दीन दयाल राजकीय माॅडल इंटर काॅलेज के प्रवक्ता अंकित चौधरी ने छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग कराने के लिए विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।
