{"_id":"68cc5109f13cdea8e808d949","slug":"bail-of-five-accused-involved-in-fraud-using-fake-gaming-app-cancelled-kannauj-news-c-214-1-knj1006-137534-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: फर्जी गेमिंग एप से ठगी में शामिल पांच आरोपियों की जमानत निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: फर्जी गेमिंग एप से ठगी में शामिल पांच आरोपियों की जमानत निरस्त
विज्ञापन

विज्ञापन
कन्नौज। फर्जी गेमिंग एप से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपियों की जमानत अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय ने गुरुवार को निरस्त कर दी है। पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिनमें से पांच ने कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। पुलिस अभी मास्टर माइंड हाफिज अली की तलाश कर रही है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के तिखवा कट के निकट प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने फर्जी गेमिंग एप में शामिल अजीत, मोहम्मद साहिल, आयुष शुक्ला, संदीप व कायम अली सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस को इनके अकाउंट में करोड़ों रुपये जमा मिले थे। अब तक पुलिस 38 अकाउंट सीज कर चुकी है। इन पांचों आरोपियों ने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। सुनवाई के बाद अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय पूर्णिमा पाठक ने उनकी जमानत याचिका निरस्त कर दी है। इनमें संत कबीर नगर जिले के निवासी अजीत कुमार, लखनऊ के थाना मड़ियांव निवासी मोहम्मद साहिल, लखनऊ निवासी आयुष शुक्ला, नई दिल्ली के महावीर बिहार निवासी संदीप गुप्ता तथा गोंडा जिले के नवाबगंज निवासी कायम अली ने जमानत अर्जी दाखिल की थी। कायम अली तो भाई हाफिज अली की अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट आया था पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
एसपी विनोद कुमार ने गोंडा निवासी हाफिज अली पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और 38 अकाउंट सीज कर 22 करोड़ की रकम होल्ड कराई गई है। इस मामले में अभी भी कई आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। पुलिस सभी बैंक खातों का सत्यापन करा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

सदर कोतवाली क्षेत्र के तिखवा कट के निकट प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने फर्जी गेमिंग एप में शामिल अजीत, मोहम्मद साहिल, आयुष शुक्ला, संदीप व कायम अली सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस को इनके अकाउंट में करोड़ों रुपये जमा मिले थे। अब तक पुलिस 38 अकाउंट सीज कर चुकी है। इन पांचों आरोपियों ने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। सुनवाई के बाद अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय पूर्णिमा पाठक ने उनकी जमानत याचिका निरस्त कर दी है। इनमें संत कबीर नगर जिले के निवासी अजीत कुमार, लखनऊ के थाना मड़ियांव निवासी मोहम्मद साहिल, लखनऊ निवासी आयुष शुक्ला, नई दिल्ली के महावीर बिहार निवासी संदीप गुप्ता तथा गोंडा जिले के नवाबगंज निवासी कायम अली ने जमानत अर्जी दाखिल की थी। कायम अली तो भाई हाफिज अली की अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट आया था पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी विनोद कुमार ने गोंडा निवासी हाफिज अली पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और 38 अकाउंट सीज कर 22 करोड़ की रकम होल्ड कराई गई है। इस मामले में अभी भी कई आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। पुलिस सभी बैंक खातों का सत्यापन करा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।