{"_id":"691a08f39b748f6eb505a596","slug":"board-exams-special-classes-to-be-held-for-preparation-kannauj-news-c-214-1-knj1007-140298-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"बोर्ड परीक्षा : तैयारी के लिए लगेंगी विशेष कक्षाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बोर्ड परीक्षा : तैयारी के लिए लगेंगी विशेष कक्षाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
गुगरापुर (कन्नौज)। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के मद्देनजर जिले के माध्यमिक विद्यालयों में अब विद्यार्थियों के लिए विशेष तैयारी कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इन कक्षाओं में छात्रों को विषयवार रिवीजन कराया जाएगा और पुराने प्रश्नपत्रों के आधार पर अभ्यास कराकर परीक्षा की रणनीति सिखाई जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जिले में 364 विद्यालय हैं। इनमें 19 राजकीय,59 सहायता प्राप्त और 286 वित्तविहीन विद्यालय संचालित हैं। इनमें 47 हजार छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि इस बार कन्नौज का परिणाम प्रदेश के शीर्ष जिलों में शामिल हो। इसके लिए प्रत्येक विषय के लिए दस सेट पुराने प्रश्नपत्रों पर आधारित अभ्यास कराया जाएगा। विज्ञान, गणित और अंग्रेजी जैसे कठिन विषयों के लिए अलग रिवीजन सत्र होंगे। हर सप्ताह विद्यार्थियों की प्रगति का मूल्यांकन किया जाएगा।
टॉपिकवार नोट्स और महत्वपूर्ण प्रश्नों की सूची छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर छुट्टी के दिन भी विशेष कक्षाएं आयोजित होंगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि विद्यार्थियों को विषयवार मॉडल पेपर और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों पर अभ्यास कराए जाएंगे। सप्ताह में एक दिन मॉक टेस्ट आयोजित किया जाएगा, ताकि बच्चे समय प्रबंधन सीख सकें और परीक्षा के दबाव से मुक्त रहें। विद्यालयों का मानना है कि नियमित अभ्यास से बच्चों की झिझक कम होगी और प्रदर्शन बेहतर होगा।
डीआईओएस पप्पू सरोज ने बताया कि सभी विद्यालयों को विशेष तैयारी सत्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि कन्नौज के बच्चे इस बार प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाएं। बीते साल की तरह इस बार भी हमारे विद्यार्थी टॉपर सूची में शामिल हों। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जिले में 364 विद्यालय हैं। इनमें 19 राजकीय,59 सहायता प्राप्त और 286 वित्तविहीन विद्यालय संचालित हैं। इनमें 47 हजार छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि इस बार कन्नौज का परिणाम प्रदेश के शीर्ष जिलों में शामिल हो। इसके लिए प्रत्येक विषय के लिए दस सेट पुराने प्रश्नपत्रों पर आधारित अभ्यास कराया जाएगा। विज्ञान, गणित और अंग्रेजी जैसे कठिन विषयों के लिए अलग रिवीजन सत्र होंगे। हर सप्ताह विद्यार्थियों की प्रगति का मूल्यांकन किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
टॉपिकवार नोट्स और महत्वपूर्ण प्रश्नों की सूची छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर छुट्टी के दिन भी विशेष कक्षाएं आयोजित होंगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि विद्यार्थियों को विषयवार मॉडल पेपर और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों पर अभ्यास कराए जाएंगे। सप्ताह में एक दिन मॉक टेस्ट आयोजित किया जाएगा, ताकि बच्चे समय प्रबंधन सीख सकें और परीक्षा के दबाव से मुक्त रहें। विद्यालयों का मानना है कि नियमित अभ्यास से बच्चों की झिझक कम होगी और प्रदर्शन बेहतर होगा।
डीआईओएस पप्पू सरोज ने बताया कि सभी विद्यालयों को विशेष तैयारी सत्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि कन्नौज के बच्चे इस बार प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाएं। बीते साल की तरह इस बार भी हमारे विद्यार्थी टॉपर सूची में शामिल हों। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।