{"_id":"691a09c12bbe94aee40d3b1d","slug":"elderly-man-crossing-the-road-hit-by-car-dies-kannauj-news-c-214-1-knj1006-140285-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। सब्जी खरीदकर घर जा रहे बुजुर्ग को रविवार को नेरा-ठठिया रोड पर पैदल हाईवे पार करते समय तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजन बुजुर्ग को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद चालक कार समेत फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने छानबीन शुरू की है।
सदर कोतवाली के उग्गापुरवा गांव निवासी मोतीलाल (70) शाम छह बजे नेरा-ठठिया रोड पर सब्जी खरीदकर पैदल घर लौट रहे थे। तभी कानपुर की तरफ से आई तेज रफ्तार तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मोतीलाल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बेटे धीरज ने बताया कि पिता के सिर में सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से थी। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फरार कार और उसके चालक की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। तहरीर मिलने पर हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी
Trending Videos
सदर कोतवाली के उग्गापुरवा गांव निवासी मोतीलाल (70) शाम छह बजे नेरा-ठठिया रोड पर सब्जी खरीदकर पैदल घर लौट रहे थे। तभी कानपुर की तरफ से आई तेज रफ्तार तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मोतीलाल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेटे धीरज ने बताया कि पिता के सिर में सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से थी। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फरार कार और उसके चालक की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। तहरीर मिलने पर हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी