{"_id":"691a0848f0241450de010c8a","slug":"line-present-inspector-got-posted-in-cyber-police-station-kannauj-news-c-214-1-knj1006-140296-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: लाइन हाजिर दरोगा को साइबर थाने में मिली तैनाती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: लाइन हाजिर दरोगा को साइबर थाने में मिली तैनाती
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने शनिवार की देर रात आठ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस फेरबदल में एक ऐसे दरोगा को भी नई तैनाती मिली है, जिन्हें 15 दिन पहले एडीजी के निर्देश पर लाइन हाजिर किया गया था। अब उन्हें साइबर थाने में तैनात किया गया है।
शशिकांत कनौजिया इससे पहले तालग्राम के थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत थे। उन्हें 31 अक्तूबर को एडीजी आलोक सिंह के निर्देश पर लाइन हाजिर किया गया था। 15 दिन पुलिस लाइन में बिताने के बाद, एसपी ने उन्हें साइबर थाने में तैनाती दी है। अन्य तबादलों में पुलिस लाइन से रामकृष्ण मिश्र को सरायमीरा का चौकी इंचार्ज बनाया गया है। वहीं, सरायमीरा चौकी इंचार्ज प्रशांत सिंह भदौरिया को सदर कोतवाली भेजा गया है।
गुरसहायगंज थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार कश्यप को मझपुरवा चौकी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जसोदा चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह को गुरसहायगंज की इंद्रा नगर चौकी प्रभारी बनाया गया है। उनकी जगह इंद्रानगर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को जसोदा चौकी का चार्ज दिया गया है। विशेष जांच प्रकोष्ठ प्रभारी विनय कुमार को कुसुमखोर चौकी इंचार्ज नियुक्त किया गया है जबकि कुसुमखोर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को तालग्राम थाने की अमोलर चौकी इंचार्ज बनाया गया है।
Trending Videos
शशिकांत कनौजिया इससे पहले तालग्राम के थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत थे। उन्हें 31 अक्तूबर को एडीजी आलोक सिंह के निर्देश पर लाइन हाजिर किया गया था। 15 दिन पुलिस लाइन में बिताने के बाद, एसपी ने उन्हें साइबर थाने में तैनाती दी है। अन्य तबादलों में पुलिस लाइन से रामकृष्ण मिश्र को सरायमीरा का चौकी इंचार्ज बनाया गया है। वहीं, सरायमीरा चौकी इंचार्ज प्रशांत सिंह भदौरिया को सदर कोतवाली भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरसहायगंज थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार कश्यप को मझपुरवा चौकी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जसोदा चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह को गुरसहायगंज की इंद्रा नगर चौकी प्रभारी बनाया गया है। उनकी जगह इंद्रानगर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को जसोदा चौकी का चार्ज दिया गया है। विशेष जांच प्रकोष्ठ प्रभारी विनय कुमार को कुसुमखोर चौकी इंचार्ज नियुक्त किया गया है जबकि कुसुमखोर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को तालग्राम थाने की अमोलर चौकी इंचार्ज बनाया गया है।