{"_id":"64972e54c9bf4ab79a067ebd","slug":"checking-at-32-fertilizer-shops-one-suspended-kannauj-news-c-12-1-303473-2023-06-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: खाद की 32 दुकानों पर चेकिंग, एक को निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: खाद की 32 दुकानों पर चेकिंग, एक को निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, कन्नौज
Updated Sat, 24 Jun 2023 11:26 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। खरीफ का सीजन शुरू होते ही खाद की कालाबाजारी की रोकथाम की पहल शुरू हो गई है। इसी कड़ी में शनिवार को कृषि विभाग की टीम ने जिले भर में चेकिंग कर स्टॉक को चेक किया। इस दौरान 32 दुकानों की चेकिंग की गई। वहां से खाद के 12 नमूने लिए गए। स्टॉक रजिस्टर नहीं मिलने पर एक दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। नौ दुकानों के नाम से नोटिस जारी की गई है।
शासन की ओर से खाद की जमाखोरी और कालाबाजारी को लेकर सख्ती की जा रही है। इसी के तहत डीएम शुभ्रांत शुक्ल ने पिछले दिनों कलक्ट्रेट में बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया था। उसी कड़ी में डीएम ने जिले की तीनों तहसील में टीम का गठन कर जांच शुरू करवा दी है। उसी के तहत शनिवार को के जिले भर में खाद की दुकानों पर चेकिंग की गई। टीमों में कृषि विभाग अन्य विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल रहे। छापेमारी के दौरान कुल 32 दुकानों का निरीक्षण किया गया और खाद के 12 नमूने लिए गए। नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जिला कृषि अधिकारी आवेश सिंह ने बताया कि शनिवार को हुई चेकिंग में कन्नौज-तिर्वा रोड स्थित फगुहा भट्ठा में मोहित खाद भंडार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। यहां ना तो स्टॉक रजिस्टर और ना ही वितरण रजिस्टर पाया गया। रेट बोर्ड में नहीं लगा था। इसके अलावा कारण बताओ नोटिस जारी किए की दुकानों में अभिलेख अधूरे पाए गए। इन दुकानों में एग्री जंक्शन वन स्टॉप तहापुर, चौहान खाद भंडार तालग्राम, नासिर खाद भंडार तालग्राम, कटियार खाद एवं बीज एजेंसी तालग्राम रोड छिबरामऊ, बालाजी बीज भंडार फगुआ भट्टा, एग्री जंक्शन असकरण पुरवा, चौहान ट्रेडर्स भुगैतापुर, मां दुर्गा बीज एजेंसी मुराया रोड शामिल हैं। इन सभी दुकानों पर स्टॉक व बिक्री रजिस्टर या तो अधूरे पाए गए या बनाए नहीं गए।
999999999999999
सभी दुकानदार जरूर बना लें अपना स्टॉक व बिक्री रजिस्टर
जिला कृषि अधिकारी आवेष सिंह ने बतायाकि जनपद के सभी खाद विक्रेता को स्टॉक व बिक्री रजिस्टर जरूर बना लें। उसे हर रोज अपडेट करें। दुकान के बाहर प्रतिष्ठान का नाम लिखा हो और रेट बोर्ड हो जिस पर रोजाना स्टॉक की मात्रा दर्ज किया जाए।
।
Trending Videos
शासन की ओर से खाद की जमाखोरी और कालाबाजारी को लेकर सख्ती की जा रही है। इसी के तहत डीएम शुभ्रांत शुक्ल ने पिछले दिनों कलक्ट्रेट में बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया था। उसी कड़ी में डीएम ने जिले की तीनों तहसील में टीम का गठन कर जांच शुरू करवा दी है। उसी के तहत शनिवार को के जिले भर में खाद की दुकानों पर चेकिंग की गई। टीमों में कृषि विभाग अन्य विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल रहे। छापेमारी के दौरान कुल 32 दुकानों का निरीक्षण किया गया और खाद के 12 नमूने लिए गए। नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जिला कृषि अधिकारी आवेश सिंह ने बताया कि शनिवार को हुई चेकिंग में कन्नौज-तिर्वा रोड स्थित फगुहा भट्ठा में मोहित खाद भंडार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। यहां ना तो स्टॉक रजिस्टर और ना ही वितरण रजिस्टर पाया गया। रेट बोर्ड में नहीं लगा था। इसके अलावा कारण बताओ नोटिस जारी किए की दुकानों में अभिलेख अधूरे पाए गए। इन दुकानों में एग्री जंक्शन वन स्टॉप तहापुर, चौहान खाद भंडार तालग्राम, नासिर खाद भंडार तालग्राम, कटियार खाद एवं बीज एजेंसी तालग्राम रोड छिबरामऊ, बालाजी बीज भंडार फगुआ भट्टा, एग्री जंक्शन असकरण पुरवा, चौहान ट्रेडर्स भुगैतापुर, मां दुर्गा बीज एजेंसी मुराया रोड शामिल हैं। इन सभी दुकानों पर स्टॉक व बिक्री रजिस्टर या तो अधूरे पाए गए या बनाए नहीं गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
999999999999999
सभी दुकानदार जरूर बना लें अपना स्टॉक व बिक्री रजिस्टर
जिला कृषि अधिकारी आवेष सिंह ने बतायाकि जनपद के सभी खाद विक्रेता को स्टॉक व बिक्री रजिस्टर जरूर बना लें। उसे हर रोज अपडेट करें। दुकान के बाहर प्रतिष्ठान का नाम लिखा हो और रेट बोर्ड हो जिस पर रोजाना स्टॉक की मात्रा दर्ज किया जाए।
।