{"_id":"691f4fb3c3bd8f1c8d0b0853","slug":"allegation-of-fraud-in-consolidation-application-submitted-to-co-kannauj-news-c-214-1-knj1008-140471-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: चकबंदी में धांधली का आरोप, सीओ को सौंपा प्रार्थना पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: चकबंदी में धांधली का आरोप, सीओ को सौंपा प्रार्थना पत्र
विज्ञापन
विज्ञापन
जलालाबाद। ग्रामीणों ने गुरुवार को चकबंदीकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चकबंदी में अनियमितता बरतने व धांधली करने के संबंध में डीएम को संबोधित शिकायती पत्र चकबंदी अधिकारी को सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने चकबंदी प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की है।
जलालाबाद ग्राम पंचायत में चल रही चकबंदी प्रकिया को लेकर किसानाें में आक्रोश है। कस्बे के वीडी तिवारी इंटर कॉलेज में किसानों की शिकायत सुनने आए चकबंदी अधिकारी से किसानों ने अनियमितताएं बरतने की शिकायत की। किसानों ने कहा कि एसीओ ने खेत बंटवारे में धांधली की है। किसानों की कीमती जमीन हटाकर दूर कर दी है। अधिकांश खेत छोटे हैं जो भाइयों के बंटवारे में और छोटे हो जाएंगे। सीओ चकबंदी के आने की जानकारी पर 50 से अधिक किसान मौके पर पहुंच गए और हाथ उठाकर चकबंदी रोके जाने की मांग करने लगे।
चकबंदी अधिकारी संतोष तिवारी का कहना है जिन किसानों के गलत तरीका से खेत इधर उधर कर दिए गए उन्हें सही कराया जाएगा। किसानों की जो भी समस्या हो, वह प्रार्थना पत्र देकर सही करा लें। उन्होंने बताया कि 100 किसानों के हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थना पत्र मिला है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान किसान ब्रजेश दुबे, विनय अवस्थी, शुभम तिवारी, कन्हैया तिवारी, रामजी पाठक, शिवदत्त मिश्रा, अमित दिवाकर, रामप्रकाश कुशवाह, अमीरी वर्मा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
जलालाबाद ग्राम पंचायत में चल रही चकबंदी प्रकिया को लेकर किसानाें में आक्रोश है। कस्बे के वीडी तिवारी इंटर कॉलेज में किसानों की शिकायत सुनने आए चकबंदी अधिकारी से किसानों ने अनियमितताएं बरतने की शिकायत की। किसानों ने कहा कि एसीओ ने खेत बंटवारे में धांधली की है। किसानों की कीमती जमीन हटाकर दूर कर दी है। अधिकांश खेत छोटे हैं जो भाइयों के बंटवारे में और छोटे हो जाएंगे। सीओ चकबंदी के आने की जानकारी पर 50 से अधिक किसान मौके पर पहुंच गए और हाथ उठाकर चकबंदी रोके जाने की मांग करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
चकबंदी अधिकारी संतोष तिवारी का कहना है जिन किसानों के गलत तरीका से खेत इधर उधर कर दिए गए उन्हें सही कराया जाएगा। किसानों की जो भी समस्या हो, वह प्रार्थना पत्र देकर सही करा लें। उन्होंने बताया कि 100 किसानों के हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थना पत्र मिला है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान किसान ब्रजेश दुबे, विनय अवस्थी, शुभम तिवारी, कन्हैया तिवारी, रामजी पाठक, शिवदत्त मिश्रा, अमित दिवाकर, रामप्रकाश कुशवाह, अमीरी वर्मा आदि मौजूद रहे।