{"_id":"691f4f3e62fe514c25013914","slug":"bjp-leader-accuses-pradhan-pratinidhi-of-threatening-to-behead-him-kannauj-news-c-214-1-knj1008-140469-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: भाजपा नेता ने प्रधान प्रतिनिधि पर लगाया सिर कलम करने की धमकी देने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: भाजपा नेता ने प्रधान प्रतिनिधि पर लगाया सिर कलम करने की धमकी देने का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
तालग्राम (कन्नौज)। पक्ष में मतदान न करने पर सिर कलम करने की धमकी देने का आरोप प्रधान प्रतिनिधि पर भाजपा बूथ अध्यक्ष ने लगाया है। बूथ अध्यक्ष ने इससे संबंधित ऑडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को मामले की शिकायत एसपी से की है। उन्होंने फोन की रिकाॅर्डिंग के आधार पर कार्रवाई की मांग की है। संवाद न्यूज एजेंसी वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करती है।
क्षेत्र के विधीपुरवा निवासी ओमकार प्रजापति ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर हैं। वह बूथ संख्या 334 के भाजपा बूथ अध्यक्ष हैं। 19 नवंबर की रात 10 बजे मोबाइल पर गढि़या सकरहनी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह बघेल की काॅल आई। इसमें गालीगलौज करते हुए पंचायत चुनाव में वोट पक्ष में न देने पर जान से मार देने की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं सिर काट कर सड़क पर रख देने की भी बात कही जा रही है।
कॉल में कहा मेरे भय से बड़े-बड़े माफिया गांव छोड़ कर चले गए हैं। अगर शिकायत की तो पूरे परिवार को मिट्टी में मिला देंगे। अबकी बार खुला वोट देना पड़ेगा। धमकी से पीड़ित और उसका परिवार भयभीत है। इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। बूथ अध्यक्ष ने ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह बघेल ने बताया कि ओमकार प्रजापति ने खड़ंजे के लिए आई चार हजार ईंटें उठाकर घर में लगा दी हैं। जब उससे इस बारे में कहा गया तो वह अभद्रता करने लगा। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। धमकी के आरोप निराधार हैं। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्रकरण की जांच सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय को दी गई है।
-- -- -- -- --
Trending Videos
क्षेत्र के विधीपुरवा निवासी ओमकार प्रजापति ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर हैं। वह बूथ संख्या 334 के भाजपा बूथ अध्यक्ष हैं। 19 नवंबर की रात 10 बजे मोबाइल पर गढि़या सकरहनी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह बघेल की काॅल आई। इसमें गालीगलौज करते हुए पंचायत चुनाव में वोट पक्ष में न देने पर जान से मार देने की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं सिर काट कर सड़क पर रख देने की भी बात कही जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉल में कहा मेरे भय से बड़े-बड़े माफिया गांव छोड़ कर चले गए हैं। अगर शिकायत की तो पूरे परिवार को मिट्टी में मिला देंगे। अबकी बार खुला वोट देना पड़ेगा। धमकी से पीड़ित और उसका परिवार भयभीत है। इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। बूथ अध्यक्ष ने ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह बघेल ने बताया कि ओमकार प्रजापति ने खड़ंजे के लिए आई चार हजार ईंटें उठाकर घर में लगा दी हैं। जब उससे इस बारे में कहा गया तो वह अभद्रता करने लगा। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। धमकी के आरोप निराधार हैं। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्रकरण की जांच सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय को दी गई है।