{"_id":"6952d28fbf266ba62e0f6fb7","slug":"dcm-collides-with-truck-on-national-highway-driver-dies-kannauj-news-c-214-1-knj1006-142412-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: नेशनल हाईवे पर ट्रक से भिड़ी डीसीएम, चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: नेशनल हाईवे पर ट्रक से भिड़ी डीसीएम, चालक की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। कानपुर-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सदर कोतवाली क्षेत्र के पाल चाैराहे पर रविवार देर रात आलू लादकर कानपुर जा रही डीसीएम चालक को झपकी आने से आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में डीसीएम चालक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था जहां उसकी माैत हो गई।
फर्रुखाबाद जनपद के गांव रेगापुर निवासी ज्ञानपाल सिंह रविवार देर रात फर्रुखाबाद से आलू लादकर कानपुर जा रहे थे। इस दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र के पाल चौराहे पर आगे चल रहे ट्रक से डीसीएम टकरा गई। राहगीरों ने बताया कि डीसीएम चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक ज्ञानपाल डीसीएम की क्षतिग्रस्त केबिन में फंस गया। सूचना मिलते ही पाल चौराहा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पटेल पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा।
डॉक्टरों ने ज्ञानपाल सिंह को गंभीर हालत में तिर्वा राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजन की तहरीर पर आगे चल रहे ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
फर्रुखाबाद जनपद के गांव रेगापुर निवासी ज्ञानपाल सिंह रविवार देर रात फर्रुखाबाद से आलू लादकर कानपुर जा रहे थे। इस दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र के पाल चौराहे पर आगे चल रहे ट्रक से डीसीएम टकरा गई। राहगीरों ने बताया कि डीसीएम चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक ज्ञानपाल डीसीएम की क्षतिग्रस्त केबिन में फंस गया। सूचना मिलते ही पाल चौराहा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पटेल पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉक्टरों ने ज्ञानपाल सिंह को गंभीर हालत में तिर्वा राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजन की तहरीर पर आगे चल रहे ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
