{"_id":"6952d0a1abce88ead208571b","slug":"post-mortem-report-will-reveal-the-secret-of-employees-death-kannauj-news-c-214-1-knj1005-142427-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा कर्मचारी की मौत का राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा कर्मचारी की मौत का राज
विज्ञापन
फोटो :18: राजन की फाइल फोटो।
विज्ञापन
तिर्वा। राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित आवास में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की रविवार देर रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। गोरखपुर से परिजन के देरी से आने के कारण सोमवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही कर्मचारी की मौत का राज खुल सकेगा।
गोरखपुर जनपद के राप्तीनगर निवासी राजन (28) चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। राजन की मां बिंदु शर्मा मेडिकल कॉलेज में नर्स के पद पर तैनात थीं जिनकी मृत्यु के बाद राजन को मृतक आश्रित कोटे से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति मिली थी। मेडिकल कॉलेज ने असिस्टेंट कुक के कार्य में राजन को लगा रखा था। राजन कॉलेज परिसर के टाइप-वन आवास के कक्ष संख्या 16 में अकेले रह रहते थे। रविवार को पूरे दिन राजन के न दिखने पर आसपास रहने वाले कर्मियों को शक हुआ। देर शाम लोगों ने जब कमरे के पास जाकर आवाज दी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
कर्मियों ने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो राजन बेड पर पड़ा था। उसके मुंह पर खून लगा था और कमरे में खून फैला हुआ था। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। गोरखपुर से सोमवार शाम परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
गोरखपुर जनपद के राप्तीनगर निवासी राजन (28) चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। राजन की मां बिंदु शर्मा मेडिकल कॉलेज में नर्स के पद पर तैनात थीं जिनकी मृत्यु के बाद राजन को मृतक आश्रित कोटे से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति मिली थी। मेडिकल कॉलेज ने असिस्टेंट कुक के कार्य में राजन को लगा रखा था। राजन कॉलेज परिसर के टाइप-वन आवास के कक्ष संख्या 16 में अकेले रह रहते थे। रविवार को पूरे दिन राजन के न दिखने पर आसपास रहने वाले कर्मियों को शक हुआ। देर शाम लोगों ने जब कमरे के पास जाकर आवाज दी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्मियों ने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो राजन बेड पर पड़ा था। उसके मुंह पर खून लगा था और कमरे में खून फैला हुआ था। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। गोरखपुर से सोमवार शाम परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
