{"_id":"6952d227c9c3303d630282a9","slug":"the-condition-of-two-ashas-deteriorated-during-the-demonstration-kannauj-news-c-214-1-knj1006-142408-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: प्रदर्शन के दाैरान दो आशाओं की हालत बिगड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: प्रदर्शन के दाैरान दो आशाओं की हालत बिगड़ी
विज्ञापन
फोटो :05: कलक्ट्रेट में आशा कार्यकर्ताओं की जांच करते डॉ. सुधांशु द्विवेदी। संवाद
विज्ञापन
कन्नौज। मानदेय बढ़ाए जाने व राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन कर रहीं आशा कार्यकर्ताओं में दो की हालत बिगड़ गई। इस पर डीएम ने सीएमओ को फोन किया जिस पर दो एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दोनों महिलाओं का उपचार किया। इससे पहले आशाओं ने पांच किलोमीटर लंबी रैली निकाली और कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया।
ग्रामीण महिला एवं बाल कल्याण आशा एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष रानी देवी के नेतृत्व में करीब 1500 आशा कार्यकर्ता विनोद दीक्षित अस्पताल परिसर में एकत्रित हुईं। उन्होंने सीएमओ डॉ. स्वदेश गुप्ता के कार्यालय से लेकर कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया। कलक्ट्रेट पहुंचकर आशा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और मांगों के समर्थन में नारे लगाए।
एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष ने बताया कि आशा कार्यकर्ता 15 दिसंबर से सीएमओ कार्यालय के बाहर मानदेय की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही हैं। 14 दिनों तक चले इस प्रदर्शन के दौरान न तो कोई जनप्रतिनिधि उनकी सुध लेने पहुंचा और न ही जिले के किसी अधिकारी ने उनसे मुलाकात की। चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते उनकी मांगें नहीं मानीं तो कार्यकर्ता बड़े स्तर पर विरोध करेंगी। यहां पर बीना चौहान, कीर्ति देवी, कांती गौतम, विनीता, सुमन देवी, मंगेशलता, राधा श्रीवास्तव, प्रियंका आदि रहीं।
धरना स्थल पर ही किया गया उपचार : धरना प्रदर्शन के दौरान दो आशा कार्यकर्ता परवीन बेगम व संजू की धरनास्थल पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस पर विनोद दीक्षित अस्पताल से डॉक्टरों की टीम बुलाई गई। डॉ. सुधांशु द्विवेदी, डॉ. महेंद्रभान सिंह टीम के साथ पहुंचे। आशाओं का धरनास्थल पर ही काफी देर तक उपचार किया। दोनों आशाओं का परीक्षण करने के बाद दवाइयां देकर घर भेज दिया और आराम करने की सलाह दी।
Trending Videos
ग्रामीण महिला एवं बाल कल्याण आशा एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष रानी देवी के नेतृत्व में करीब 1500 आशा कार्यकर्ता विनोद दीक्षित अस्पताल परिसर में एकत्रित हुईं। उन्होंने सीएमओ डॉ. स्वदेश गुप्ता के कार्यालय से लेकर कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया। कलक्ट्रेट पहुंचकर आशा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और मांगों के समर्थन में नारे लगाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष ने बताया कि आशा कार्यकर्ता 15 दिसंबर से सीएमओ कार्यालय के बाहर मानदेय की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही हैं। 14 दिनों तक चले इस प्रदर्शन के दौरान न तो कोई जनप्रतिनिधि उनकी सुध लेने पहुंचा और न ही जिले के किसी अधिकारी ने उनसे मुलाकात की। चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते उनकी मांगें नहीं मानीं तो कार्यकर्ता बड़े स्तर पर विरोध करेंगी। यहां पर बीना चौहान, कीर्ति देवी, कांती गौतम, विनीता, सुमन देवी, मंगेशलता, राधा श्रीवास्तव, प्रियंका आदि रहीं।
धरना स्थल पर ही किया गया उपचार : धरना प्रदर्शन के दौरान दो आशा कार्यकर्ता परवीन बेगम व संजू की धरनास्थल पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस पर विनोद दीक्षित अस्पताल से डॉक्टरों की टीम बुलाई गई। डॉ. सुधांशु द्विवेदी, डॉ. महेंद्रभान सिंह टीम के साथ पहुंचे। आशाओं का धरनास्थल पर ही काफी देर तक उपचार किया। दोनों आशाओं का परीक्षण करने के बाद दवाइयां देकर घर भेज दिया और आराम करने की सलाह दी।

फोटो :05: कलक्ट्रेट में आशा कार्यकर्ताओं की जांच करते डॉ. सुधांशु द्विवेदी। संवाद
