तालग्राम। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अंदौआ गांव के पास सोमवार सुबह पीली पट्टी पर खड़ी स्लीपर बस में पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में डंपर चालक और चार श्रद्धालु घायल हाे गए। कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आईं हैं। घायलों को एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
छत्तीसगढ़ के रायपुर जनपद के थाना अभनपुर कस्बा निवासी मिथिलेश स्लीपर बस से 40 श्रद्धालुओं को खाटू श्याम व अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए आए थे। वृंदावन घूमकर श्रद्धालु अयोध्या जा रहे थे। सुबह करीब छह बजे एक्सप्रेसवे पर तालग्राम क्षेत्र के अंदौआ गांव के पास पीली पट्टी पर बस खड़ी कर दी। कुछ सवारियां नीचे उतरकर टहलने लगीं। इस दौरान झांसी से गिट्टी लादकर लखीमपुर जा रहे चालक को झपकी आने से डंपर बस के पीछे जा टकराया। डंपर कानपुर नगर के थाना चौबेपुर के पंचमपुर गांव निवासी अंकित (25) चला रहा था। हादसे में बस और डंपर क्षतिग्रस्त हो गए।
बस की पीछे सीट पर बैठे यात्री छत्तीसगढ़ के जिला महासमूंद थाना सरायपाली के जलपुर निवासी लक्ष्मण पटेल (65), उनकी पत्नी पार्वती (57), थाना सैरपुर के गांव परसमदा निवासी नरमदा (42), महासमुंद निवासी अल्का तिवारी (45) के अलावा डंपर चालक घायल हो गया। सूचना पर थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह, यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया, संतोष कुमार, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। एटलस सेफ्टी टीम के राजेंद्र सिंह ने तत्काल दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर टोल प्लाजा पर भेजा। सवारियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।