{"_id":"697ba6c0d677ac5001081dec","slug":"four-days-opportunity-to-choose-the-date-of-haj-pilgrimage-kannauj-news-c-214-1-knj1005-143916-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: हज यात्रा की तारीख खुद चुनने का चार दिन का मिला मौका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: हज यात्रा की तारीख खुद चुनने का चार दिन का मिला मौका
विज्ञापन
विज्ञापन
तालग्राम। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2026 के लिए चयनित आजमीन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को एक अहम और सराहनीय फैसला लिया है। इस वर्ष आजमीन अपनी रवानगी की फ्लाइट की तारीख खुद चुनने का अवसर दिया गया है। हज यात्रा की पहली उड़ान 18 अप्रैल से शुरू होगी।
हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा 28 जनवरी को सर्कुलर संख्या 29 जारी किया है। सर्कुलर के अनुसार गुरुवार यानी 29 जनवरी से चार दिनों तक आजमीन हज अपनी व्यक्तिगत आईडी से लॉगिन कर अपनी सुविधानुसार फ्लाइट की तारीख बुक कर सकेंगे। तालग्राम निवासी जिला हज ट्रेनर मोहम्मद आफताब इदरीसी ने बताया कि यह प्रक्रिया केवल चार दिन के लिए ही उपलब्ध रहेगी। एक फरवरी फ्लाइट की तारीख चुन सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक बार फ्लाइट की तारीख चुनने के बाद उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव संभव नहीं होगा। साथ ही, यह भी कहा गया है कि चार दिन की निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद किसी भी प्रकार की अर्जी, मांग, अनुरोध या ई-मेल स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पहली उड़ान 18 अप्रैल को है। सभी आजमीनों से अपील की है कि वे समय रहते लॉगिन कर सही और सुविधाजनक तारीख का चयन कर लें, ताकि आगे किसी प्रकार की असुविधा न हो। हज कमेटी की यह पहल हाजियों की यात्रा को सुगम, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Trending Videos
हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा 28 जनवरी को सर्कुलर संख्या 29 जारी किया है। सर्कुलर के अनुसार गुरुवार यानी 29 जनवरी से चार दिनों तक आजमीन हज अपनी व्यक्तिगत आईडी से लॉगिन कर अपनी सुविधानुसार फ्लाइट की तारीख बुक कर सकेंगे। तालग्राम निवासी जिला हज ट्रेनर मोहम्मद आफताब इदरीसी ने बताया कि यह प्रक्रिया केवल चार दिन के लिए ही उपलब्ध रहेगी। एक फरवरी फ्लाइट की तारीख चुन सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक बार फ्लाइट की तारीख चुनने के बाद उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव संभव नहीं होगा। साथ ही, यह भी कहा गया है कि चार दिन की निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद किसी भी प्रकार की अर्जी, मांग, अनुरोध या ई-मेल स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि पहली उड़ान 18 अप्रैल को है। सभी आजमीनों से अपील की है कि वे समय रहते लॉगिन कर सही और सुविधाजनक तारीख का चयन कर लें, ताकि आगे किसी प्रकार की असुविधा न हो। हज कमेटी की यह पहल हाजियों की यात्रा को सुगम, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
