{"_id":"692c919214db446b4e053064","slug":"indecent-comments-made-on-gods-and-goddesses-demand-for-action-kannauj-news-c-214-1-knj1005-140961-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: देवी-देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी की, कार्रवाई की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: देवी-देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी की, कार्रवाई की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
छिबरामऊ। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम चंदरपुर में आयोजित भीम आर्मी की बैठक में जिलाध्यक्ष ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व हिंदू देवी-देवताओं को लेकर अपशब्द कहे थे। जानकारी होने पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने कृषि उत्पादन मंडी समिति में प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष के खिलाफ क्षत्रिय समाज ने अलग-अलग तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम चंदरपुर निवासी जीत सिंह ने बताया कि शनिवार को गांव के ही लेखराज के बुलावे पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सूरज कुमार अपने पांच-छह साथियों के साथ गांव में बैठक के लिए पहुंचे थे। जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में भगवान श्रीराम व हिंदू देवी-देवताओं के लिए अपशब्द प्रयोग करते हुए मंदिरों को दुष्कर्म का स्थान कहा था। विरोध करने पर सूरज कुमार व भीम आर्मी से जुड़े लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए एससी-एसटी के मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी। इसके अलावा गांव के पवन सिंह, सत्यम, अरुण, अभिराज सिंह, मोनू सिंह, शैलेंद्र सिंह, बलराम सिंह, युवराज सिंह व अभिषेक सिंह आदि ने भी भीम आर्मी जिलाध्यक्ष समेत अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दे चुके हैं। कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि मामले की जांच चौकी इंचार्ज सिकंदरपुर गजेंद्रपाल सिंह को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
ग्राम चंदरपुर निवासी जीत सिंह ने बताया कि शनिवार को गांव के ही लेखराज के बुलावे पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सूरज कुमार अपने पांच-छह साथियों के साथ गांव में बैठक के लिए पहुंचे थे। जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में भगवान श्रीराम व हिंदू देवी-देवताओं के लिए अपशब्द प्रयोग करते हुए मंदिरों को दुष्कर्म का स्थान कहा था। विरोध करने पर सूरज कुमार व भीम आर्मी से जुड़े लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए एससी-एसटी के मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी। इसके अलावा गांव के पवन सिंह, सत्यम, अरुण, अभिराज सिंह, मोनू सिंह, शैलेंद्र सिंह, बलराम सिंह, युवराज सिंह व अभिषेक सिंह आदि ने भी भीम आर्मी जिलाध्यक्ष समेत अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दे चुके हैं। कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि मामले की जांच चौकी इंचार्ज सिकंदरपुर गजेंद्रपाल सिंह को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन