{"_id":"696d2d0ffdffa041eb0f7694","slug":"the-car-overturned-after-a-tire-burst-seven-people-were-injured-kannauj-news-r-12-1-agr1018-1398330-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: टायर फटने के बाद पलटी कार, सात घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: टायर फटने के बाद पलटी कार, सात घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
दन्नाहार। थाना क्षेत्र में रविवार सुबह टायर फटने के बाद कार मार्ग पर पलट गई, हादसे में कार में सवार महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। सभी लोग जखई, जसराना बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव संसारपुर निवासी अमन कुमार वर्तमान में पत्नी व बच्चों के साथ कन्नौज के थाना छिबरामऊ क्षेत्र के गांव कमालपुर स्थित ससुराल में रह रहे हैं। रविवार को तीन वर्षीय पुत्र अभय का मुंडन होना था, सुबह अमन अपनी पत्नी गीता देवी, मां मूर्ति देवी, बहन बबली, भांजे राहुल, सास धन देवी निवासी कमालपुर छिबरामऊ, भाभी मिथलेश और सात वर्षीय पुत्री परी के साथ कार से जखई जसराना फिरोजाबाद के लिए निकले थे। सुबह करीब 11 बजे कार जब थाना क्षेत्र में मैनपुरी-आगरा मार्ग सैनिक स्कूल के सामने पहुंची, तभी अचानक कार का टायर फट गया। अनियंत्रित हुई कार मार्ग पर पलट गई। चीख-पुकार सुन कर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त ईको कार को हटवाया।
-- -- -
शीशा तोड़ कर बेटे को बाहर निकाला
अमन ने बताया कि अचानक से तेज धमाका हुआ और टायर फट गए। जब तक वह लोग कुछ समझ पाते, कार कई पलटे खाते हुए सड़क किनारे रुक गई। सभी लोग दबे हुए थे, तीन वर्षीय बेटा रोये जा रहा था, उनको भी चोट लगी थी। उन्होंने सबसे पहले सामने का शीशा तोड़ कर तीन वर्षीय पुत्र अभय को बाहर निकाला। इसके बाद लोग मदद को आ गए। उनकी मदद से परिवार के अन्य लोगों को बाहर निकाला गया।
Trending Videos
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव संसारपुर निवासी अमन कुमार वर्तमान में पत्नी व बच्चों के साथ कन्नौज के थाना छिबरामऊ क्षेत्र के गांव कमालपुर स्थित ससुराल में रह रहे हैं। रविवार को तीन वर्षीय पुत्र अभय का मुंडन होना था, सुबह अमन अपनी पत्नी गीता देवी, मां मूर्ति देवी, बहन बबली, भांजे राहुल, सास धन देवी निवासी कमालपुर छिबरामऊ, भाभी मिथलेश और सात वर्षीय पुत्री परी के साथ कार से जखई जसराना फिरोजाबाद के लिए निकले थे। सुबह करीब 11 बजे कार जब थाना क्षेत्र में मैनपुरी-आगरा मार्ग सैनिक स्कूल के सामने पहुंची, तभी अचानक कार का टायर फट गया। अनियंत्रित हुई कार मार्ग पर पलट गई। चीख-पुकार सुन कर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त ईको कार को हटवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शीशा तोड़ कर बेटे को बाहर निकाला
अमन ने बताया कि अचानक से तेज धमाका हुआ और टायर फट गए। जब तक वह लोग कुछ समझ पाते, कार कई पलटे खाते हुए सड़क किनारे रुक गई। सभी लोग दबे हुए थे, तीन वर्षीय बेटा रोये जा रहा था, उनको भी चोट लगी थी। उन्होंने सबसे पहले सामने का शीशा तोड़ कर तीन वर्षीय पुत्र अभय को बाहर निकाला। इसके बाद लोग मदद को आ गए। उनकी मदद से परिवार के अन्य लोगों को बाहर निकाला गया।
