{"_id":"696d37e4268c9ad07a01e77b","slug":"the-property-of-the-owner-of-agarwal-brothers-will-be-confiscated-the-investigation-has-been-handed-over-to-the-crime-branch-kannauj-news-c-362-1-ka11002-139793-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: अग्रवाल ब्रदर्स के संचालक की होगी कुर्की, जांच क्राइम ब्रांच के हवाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: अग्रवाल ब्रदर्स के संचालक की होगी कुर्की, जांच क्राइम ब्रांच के हवाले
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। शहर से विभिन्न राज्यों में नशीले कप सिरफ की 12 लाख शीशियों को भेजने का खुलासा होने के बाद अधिकारी अब जागे हैं। मामले की जांच अब थाने की पुलिस नहीं क्राइम ब्रांच करेगी। विभिन्न थानों में दर्ज मामलों की विवेचना क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है। इसके अलावा पुलिस ने कफ सिरप मामले में फरार चल रहे अग्रवाल ब्रदर्स के संचालक की कुर्की की तैयारी कर ली है। पुलिस जल्द ही न्यायालय में आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की अनुमति पाने के लिए याचिका दायर करेगी।
एनडीपीएस श्रेणी के तहत आने वाले कोडीनयुक्त सिरप व नशीली दवाओं को मेडिकल स्टोर संचालक औषधि लाइसेंस की आड़ में बेच रहे हैं। औषधि विभाग ने कार्रवाई शुरू की तो एक के बाद एक शहर में कई मामले सामने आए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की सचिव एवं आयुक्त डॉ. रोशन जैकब के आदेश पर औषधि निरीक्षकों ने कलक्टरगंज थाने में चार, रायपुरवा, कल्याणपुर, हनुमंत विहार थाने में एक-एक रिपोर्ट दर्ज कराई।
अब तक पूरे प्रकरण की जांच एसआईटी कर रही है जबकि विवेचना में मदद थाना स्तर की पुलिस कर रही है। अब तक की विवेचना में सामने आया था कि उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों के जिलों में 200 से अधिक फर्मों को करीब 12 लाख कोडीनयुक्त सिरप की शीशियां व नशीली दवाओं की खरीद-फरोख्त की गई है। उन सभी फर्माें का सत्यापन एसआईटी और विवेचक कर रहे थे।
कलक्टरगंज में दर्ज अग्रवाल ब्रदर्स फर्म के खिलाफ मामले में संचालक विनोद अग्रवाल, उसका बेटा शिवम अग्रवाल, अनमोल गुप्ता, मंजू शर्मा, अभिषेक शर्मा व वेद प्रकाश शिवहरे, सुमित केसरवानी आरोपी हैं। इनमें से फरार चल रहे मेसर्स अग्रवाल ब्रदर्स के संचालक विनोद अग्रवाल की संपत्ति कुर्की की तैयारी हो रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसआईटी प्रभारी डीसीपी क्राइम श्रवण कुमार सिंह हैं। ऐसे में अब क्राइम ब्रांच ही विवेचना करेगी।
Trending Videos
एनडीपीएस श्रेणी के तहत आने वाले कोडीनयुक्त सिरप व नशीली दवाओं को मेडिकल स्टोर संचालक औषधि लाइसेंस की आड़ में बेच रहे हैं। औषधि विभाग ने कार्रवाई शुरू की तो एक के बाद एक शहर में कई मामले सामने आए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की सचिव एवं आयुक्त डॉ. रोशन जैकब के आदेश पर औषधि निरीक्षकों ने कलक्टरगंज थाने में चार, रायपुरवा, कल्याणपुर, हनुमंत विहार थाने में एक-एक रिपोर्ट दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब तक पूरे प्रकरण की जांच एसआईटी कर रही है जबकि विवेचना में मदद थाना स्तर की पुलिस कर रही है। अब तक की विवेचना में सामने आया था कि उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों के जिलों में 200 से अधिक फर्मों को करीब 12 लाख कोडीनयुक्त सिरप की शीशियां व नशीली दवाओं की खरीद-फरोख्त की गई है। उन सभी फर्माें का सत्यापन एसआईटी और विवेचक कर रहे थे।
कलक्टरगंज में दर्ज अग्रवाल ब्रदर्स फर्म के खिलाफ मामले में संचालक विनोद अग्रवाल, उसका बेटा शिवम अग्रवाल, अनमोल गुप्ता, मंजू शर्मा, अभिषेक शर्मा व वेद प्रकाश शिवहरे, सुमित केसरवानी आरोपी हैं। इनमें से फरार चल रहे मेसर्स अग्रवाल ब्रदर्स के संचालक विनोद अग्रवाल की संपत्ति कुर्की की तैयारी हो रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसआईटी प्रभारी डीसीपी क्राइम श्रवण कुमार सिंह हैं। ऐसे में अब क्राइम ब्रांच ही विवेचना करेगी।
