{"_id":"69459bf73d127404fe0bb23c","slug":"the-mercury-dropped-by-three-degrees-and-the-chill-increased-the-difficulties-kannauj-news-c-214-1-knj1007-141920-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: तीन डिग्री लुढ़का पारा, ठिठुरन ने बढ़ाई मुश्किलें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: तीन डिग्री लुढ़का पारा, ठिठुरन ने बढ़ाई मुश्किलें
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। इत्र की नगरी इन दिनों भीषण शीतलहर की चपेट में है। पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं ने मैदानी क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों के भीतर जिले के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। इससे शुक्रवार को जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आलम यह है कि दिन में भी लोग अलाव के सहारे बैठने को मजबूर हैं।
सुबह से ही पूरा जिला घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। दृश्यता कम होने के कारण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और जीटी रोड पर वाहनों की रफ्तार थम गई। वाहन चालक हेडलाइट जलाकर रेंगते हुए नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान में आई इस अचानक गिरावट ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। बर्फीली पछुआ हवाओं ने गलन इतनी बढ़ा दी है कि घरों के भीतर भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। शीतलहर का सीधा असर शहर और ग्रामीण इलाकों के जनजीवन पर पड़ा है। हमेशा गुलजार रहने वाले शहर के मकरंदनगर और सरायमीरा जैसे बाजारों में शाम होते ही सन्नाटा पसर जाता है।
सार्वजनिक स्थलों पर जलवाएं अलाव : डीएम
तापमान गिरते ही जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देश पर शहर के प्रमुख चौराहों, बस स्टेशनों और रेलवे स्टेशन के बाहर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। नगर पालिका और नगर पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी निराश्रित खुले में न सोए। रैन बसेरों में बिस्तर और कंबल के पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि बेघर लोगों को ठंड से बचाया जा सके।
पाला गिरने से पहले खेत में लगाएं पानी
कृषि वैज्ञानिक डॉ. अरविंद कुमार का कहना है कि यह ठंड गेहूं की फसल के लिए तो फायदेमंद है, लेकिन लगातार गिरता तापमान और पाला गिरने की संभावना ने आलू और सरसों के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसानों को सलाह दी गई है कि वह फसलों में हल्की सिंचाई करें ताकि पाले के प्रभाव को कम किया जा सके।
स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी
भीषण ठंड को देखते हुए डॉक्टरों ने बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधांशु दुबे के अनुसार, इस मौसम में हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर और सांस के रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। बचाव के उपाय, गरम तासीर वाली चीजों का सेवन करें, पर्याप्त ऊनी कपड़े पहनें और सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें।
वर्जन--
अभी अगले 48 से 72 घंटों तक शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। कोहरा और अधिक घना हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान कम हो रहा है, इससे पाला गिरने की संभावना है।
-डॉ. अमरेंद्र कुमार, मौसम वैज्ञानिक
-- --
पिछले तीन दिन का तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतम
मंगलवार 20 डिग्री 11 डिग्री
बुधवार 19 डिग्री 10 डिग्री
गुरुवार 20 डिग्री 09 डिग्री
शुक्रवार 19.2 डिग्री 08 डिग्री
Trending Videos
सुबह से ही पूरा जिला घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। दृश्यता कम होने के कारण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और जीटी रोड पर वाहनों की रफ्तार थम गई। वाहन चालक हेडलाइट जलाकर रेंगते हुए नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान में आई इस अचानक गिरावट ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। बर्फीली पछुआ हवाओं ने गलन इतनी बढ़ा दी है कि घरों के भीतर भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। शीतलहर का सीधा असर शहर और ग्रामीण इलाकों के जनजीवन पर पड़ा है। हमेशा गुलजार रहने वाले शहर के मकरंदनगर और सरायमीरा जैसे बाजारों में शाम होते ही सन्नाटा पसर जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सार्वजनिक स्थलों पर जलवाएं अलाव : डीएम
तापमान गिरते ही जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देश पर शहर के प्रमुख चौराहों, बस स्टेशनों और रेलवे स्टेशन के बाहर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। नगर पालिका और नगर पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी निराश्रित खुले में न सोए। रैन बसेरों में बिस्तर और कंबल के पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि बेघर लोगों को ठंड से बचाया जा सके।
पाला गिरने से पहले खेत में लगाएं पानी
कृषि वैज्ञानिक डॉ. अरविंद कुमार का कहना है कि यह ठंड गेहूं की फसल के लिए तो फायदेमंद है, लेकिन लगातार गिरता तापमान और पाला गिरने की संभावना ने आलू और सरसों के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसानों को सलाह दी गई है कि वह फसलों में हल्की सिंचाई करें ताकि पाले के प्रभाव को कम किया जा सके।
स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी
भीषण ठंड को देखते हुए डॉक्टरों ने बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधांशु दुबे के अनुसार, इस मौसम में हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर और सांस के रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। बचाव के उपाय, गरम तासीर वाली चीजों का सेवन करें, पर्याप्त ऊनी कपड़े पहनें और सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें।
वर्जन
अभी अगले 48 से 72 घंटों तक शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। कोहरा और अधिक घना हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान कम हो रहा है, इससे पाला गिरने की संभावना है।
-डॉ. अमरेंद्र कुमार, मौसम वैज्ञानिक
पिछले तीन दिन का तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतम
मंगलवार 20 डिग्री 11 डिग्री
बुधवार 19 डिग्री 10 डिग्री
गुरुवार 20 डिग्री 09 डिग्री
शुक्रवार 19.2 डिग्री 08 डिग्री
