{"_id":"6963e78269e604c30d052872","slug":"the-sit-will-investigate-the-conversion-case-kannauj-news-c-214-1-knj1005-143057-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: एसआईटी करेगी धर्मांतरण मामले की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: एसआईटी करेगी धर्मांतरण मामले की जांच
विज्ञापन
विज्ञापन
ठठिया। करसाह गांव में सामने आए धर्मांतरण मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। पुलिस प्रशासन लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है और पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है। कानपुर देहात से तार जुड़े होने की आशंका के चलते पुलिस इस मामले में तेजी दिखा रही है।
एसआईटी टीम में एसओजी प्रभारी, सर्विलांस प्रभारी और संबंधित थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। टीम को धर्मांतरण से जुड़े हर पहलू की विस्तृत जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है, विशेष रूप से फंडिंग और नेटवर्क की। पुलिस का मानना है कि इस मामले के तार केवल स्थानीय स्तर तक सीमित नहीं हैं, बल्कि कानपुर देहात से भी जुड़े हो सकते हैं। इसी क्रम में, पुलिस ने कानपुर देहात स्थित नवाकांति सोसाइटी के प्रबंधक को तलब किया है। सोसाइटी के लेनदेन और आर्थिक गतिविधियों की गहन पड़ताल की जा रही है। फंडिंग के स्रोतों और पैसों के लेन-देन की जांच से पूरे नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।
कानपुर देहात से जुड़े तार और आगे की कार्रवाई
धर्मांतरण के इस मामले में पुलिस पहले ही गांव निवासी पन्नालाल, विद्या सागर और उमाकांत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है। इन लोगों पर धर्मांतरण की गतिविधियों में संदिग्ध भूमिका का आरोप है। सीओ कुलवीर सिंह ने बताया कि मामले की निष्पक्ष और प्रभावी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। मंगलवार को प्रकरण से जुड़े सभी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। कथित चर्च की जमीन की पैमाइश भी जांच का हिस्सा होगी।
Trending Videos
एसआईटी टीम में एसओजी प्रभारी, सर्विलांस प्रभारी और संबंधित थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। टीम को धर्मांतरण से जुड़े हर पहलू की विस्तृत जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है, विशेष रूप से फंडिंग और नेटवर्क की। पुलिस का मानना है कि इस मामले के तार केवल स्थानीय स्तर तक सीमित नहीं हैं, बल्कि कानपुर देहात से भी जुड़े हो सकते हैं। इसी क्रम में, पुलिस ने कानपुर देहात स्थित नवाकांति सोसाइटी के प्रबंधक को तलब किया है। सोसाइटी के लेनदेन और आर्थिक गतिविधियों की गहन पड़ताल की जा रही है। फंडिंग के स्रोतों और पैसों के लेन-देन की जांच से पूरे नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर देहात से जुड़े तार और आगे की कार्रवाई
धर्मांतरण के इस मामले में पुलिस पहले ही गांव निवासी पन्नालाल, विद्या सागर और उमाकांत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है। इन लोगों पर धर्मांतरण की गतिविधियों में संदिग्ध भूमिका का आरोप है। सीओ कुलवीर सिंह ने बताया कि मामले की निष्पक्ष और प्रभावी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। मंगलवार को प्रकरण से जुड़े सभी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। कथित चर्च की जमीन की पैमाइश भी जांच का हिस्सा होगी।