{"_id":"6963e76a6cf6d6d6350f9e14","slug":"intensive-raids-have-been-carried-out-since-the-escape-of-the-two-prisoners-kannauj-news-c-214-1-knj1007-143073-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: दो बंदियों के फरार होने के बाद से ताबड़तोड़ दबिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: दो बंदियों के फरार होने के बाद से ताबड़तोड़ दबिश
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। चार जनवरी की रात जिला कारागार से दो विचाराधीन बंदियों अंकित कुमार और शिवा उर्फ डिंपी के कंबलों की रस्सी के सहारे 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार होने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फरार बंदियों की तलाश में पुलिस ने अब अपनी दबिश का दायरा बढ़ाते हुए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और गुजरात आदि में छापे मारने शुरू कर दिए हैं। सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय स्वयं इस पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं, लेकिन बंदियों के पास मोबाइल न होने के कारण उनकी लोकेशन ट्रैक करने में पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले में दो बंदी रक्षकों, एक होमगार्ड, डिप्टी जेलर और जेलर को निलंबित किया गया है। निलंबित डिप्टी जेलर बद्री प्रसाद के मामले में पूर्व जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद पर चहेते डिप्टी जेलर अजय सिंह का बचाव करने के लिए उच्च अधिकारियों को गलत जानकारी देने का आरोप है। आरोप है कि डिप्टी जेलर बद्री प्रसाद ने सुबह बैरक खोलकर गिनती करा दी थी और उसके बाद वे स्नान करने चले गए थे। डिप्टी जेलर अजय सिंह भी उसी दौरान बैरक खोलकर हवालातियों को निकाल कर अपने आवास पर चले गए थे।
जेल रिकॉर्ड के अनुसार, घटना के समय डिप्टी जेलर बद्री प्रसाद जेल से बाहर थे, फिर भी उन पर कार्रवाई की गई। अब यह सवाल उठाया जा रहा है कि जब डिप्टी जेलर अजय सिंह जेल में मौजूद थे, तो उनसे जवाबदेही क्यों नहीं ली गई? इसी तरह, डंडा ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई जो सुबह जेल कैमरे में नजर आ रहे थे। इस पूरे प्रकरण की डीआईजी जेल जांच कर रहे हैं और प्रारंभिक जांच के आधार पर कार्रवाई की गई है।
Trending Videos
इस मामले में दो बंदी रक्षकों, एक होमगार्ड, डिप्टी जेलर और जेलर को निलंबित किया गया है। निलंबित डिप्टी जेलर बद्री प्रसाद के मामले में पूर्व जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद पर चहेते डिप्टी जेलर अजय सिंह का बचाव करने के लिए उच्च अधिकारियों को गलत जानकारी देने का आरोप है। आरोप है कि डिप्टी जेलर बद्री प्रसाद ने सुबह बैरक खोलकर गिनती करा दी थी और उसके बाद वे स्नान करने चले गए थे। डिप्टी जेलर अजय सिंह भी उसी दौरान बैरक खोलकर हवालातियों को निकाल कर अपने आवास पर चले गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेल रिकॉर्ड के अनुसार, घटना के समय डिप्टी जेलर बद्री प्रसाद जेल से बाहर थे, फिर भी उन पर कार्रवाई की गई। अब यह सवाल उठाया जा रहा है कि जब डिप्टी जेलर अजय सिंह जेल में मौजूद थे, तो उनसे जवाबदेही क्यों नहीं ली गई? इसी तरह, डंडा ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई जो सुबह जेल कैमरे में नजर आ रहे थे। इस पूरे प्रकरण की डीआईजी जेल जांच कर रहे हैं और प्रारंभिक जांच के आधार पर कार्रवाई की गई है।