{"_id":"6178f299aa36a4687a4c2f3a","slug":"accident-in-ghatampur-eight-people-buried-two-women-died-due-to-mud-mound-collapse","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर में दर्दनाक हादसा: मिट्टी का टीला ढहने से सास-बहू समेत तीन की मौत, छह घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर में दर्दनाक हादसा: मिट्टी का टीला ढहने से सास-बहू समेत तीन की मौत, छह घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 27 Oct 2021 12:03 PM IST
सार
छह लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर हैलट रेफर किया गया है।
विज्ञापन
घाटमपुर में दर्दनाक हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
थाना क्षेत्र में मऊनखत गांव के समीप बुधवार सुबह मिट्टी का टीला ढहने से सास-बहू समेत तीन लोगों की मौत हो गई। छह लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर हैलट रेफर किया गया है।
Trending Videos
मऊनखत गांव के समीप संपर्क मार्ग पर ककउदेव बाबा मंदिर के पीछे टीले के नीचे भोर पहर से ही डेढ़ दर्जन से अधिक लोग दिवाली पर घर की पुताई के लिए मिट्टी की खुदाई कर रहे थे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे अचानक मिट्टी का टीला ढह गया। हादसे में आठ लोग दब गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने फावड़े से मिट्टी हटाने का प्रयास किया पर सफल नहीं हुए तभी कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने जेसीबी से मिट्टी हटवानी शुरू की। मिट्टी में दबकर उधमपुर में तैनात सेना के जवान अरविंद की मऊनखत गांव निवासी मां रमादेवी (70) व भाभी अनीता देवी (35) पत्नी दिनेश यादव की मौत हो गई।
वहीं टिकवांपुर निवासी गुरिया (35), सुकुरतिन (60), सितलू (65), राधा पासी (45) पत्नी राजू, भोली (60) व अंजली (11) घायल हो गए। सभी को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में भोली, राधा व गुरिया को हैलट भेजा गया।
