{"_id":"69452cf51e7447d882033d77","slug":"kanpur-saraapha-kaarobaaree-ne-bachchon-kee-hatya-kar-dee-jaan-mauke-se-mila-susaid-not-araul-sthit-haashi-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: सराफा कारोबारी ने बच्चों की हत्या कर दी जान, मौके से मिला सुसाइड नोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: सराफा कारोबारी ने बच्चों की हत्या कर दी जान, मौके से मिला सुसाइड नोट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Fri, 19 Dec 2025 04:16 PM IST
सार
सराफा कारोबारी ने बच्चों की हत्या कर खुद मौत को गले लगा लिया। घटना अरौल स्थित हाशिमपुर क्षेत्र में हुई। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला।
विज्ञापन
मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अरौल के हाशिमपुर क्षेत्र में सराफा कारोबारी अजय कटियार ने बेटे की हत्या कर अपनी जान दे दी। दूसरे बेटे की हालत गंभीर है। मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने परिजनों की मदद से अंदर से बंद दरवाजा खुलवाया। अरौल पुलिस को सूचना मिली कि ओम ज्वैलर्स के मालिक अजय कटियार (35) दो बच्चे रुद्र (12) और शुभम (7) के साथ कमरे में बंद हैं। कमरा नहीं खुल रहा है। पुलिस ने परिजनों के सहयोग से दरवाजा खुलवाया। अंदर अजय कटियार जमीन पर पड़े हुए थे। उनके गले मे साड़ी का फंदा भी था, लेकिन वह टूटा हुआ मिला। शुभ और रुद्र भी गंभीर रूप से घायल मिले। पुलिस ने पिता पुत्रों को सीएचसी बिल्हौर भेजा, जहां एक बेटे और पिता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और जांच कराई।
पिता को लिखा सुसाइड नोट
सराफा कारोबारी ने पिता के नाम से सुसाइड नोट लिखा है। इसमें लिखा है कि उतने ही बच्चा पैदा करना चाहिए जीतने की परवरिश हो सके मैं अपने बच्चों को किसके सहारे छोड़ कर जाऊं इनको भी ले जा रहा हूं।
Trending Videos
पिता को लिखा सुसाइड नोट
सराफा कारोबारी ने पिता के नाम से सुसाइड नोट लिखा है। इसमें लिखा है कि उतने ही बच्चा पैदा करना चाहिए जीतने की परवरिश हो सके मैं अपने बच्चों को किसके सहारे छोड़ कर जाऊं इनको भी ले जा रहा हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
