{"_id":"694592f953c11d3fd20d2881","slug":"kanpur-52-trains-delayed-for-up-to-18-hours-passengers-wait-at-station-amidst-biting-winds-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: 52 ट्रेनें 18 घंटे तक लेट, यात्री स्टेशन पर सनसनाती हवा के बीच कर रहे इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: 52 ट्रेनें 18 घंटे तक लेट, यात्री स्टेशन पर सनसनाती हवा के बीच कर रहे इंतजार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:31 PM IST
विज्ञापन
सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों की भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कोहरे में ट्रेनों की चाल मंद पड़ गई है। शुक्रवार को कोहरे की वजह से श्रम शक्ति सहित 52 ट्रेनें 18 घंटे तक लेट रहीं। ठंड में सनसनाती हवा के बीच यात्री स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। शाल और मफलर से कान बांधकर बैठे रहे। सबसे ज्यादा दिक्कत आसपास के जिलों से कानपुर सेंट्रल स्टेशन ट्रेन पकड़ने आने वालों को हो रही है।
यात्री और उनके परिजन ट्रेन के इंतजार में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ठिठुरते रहे बैठे। शुक्रवार को सेंट्रल स्टेशन पर मेला जैसा नजारा रहा। प्लेटफॉर्म से लेकर फुटओवर ब्रिज, पोर्टिको और प्रतीक्षालय व वेटिंग हॉल फुल रहे। हालत यह थी कि 15065 गोरखपुर-पनवेल चार घंटा देरी से जब प्लेटफॉर्म नंबर-7 पर आई तो भीड़ उसमें चढ़ने के लिए दौड़ पड़ी। कुछ लोग पार्सल यान में सवार थे, रेलवे कर्मियों ने उन्हें उतारा तो अफरातफरी का माहौल हो गया।
Trending Videos
यात्री और उनके परिजन ट्रेन के इंतजार में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ठिठुरते रहे बैठे। शुक्रवार को सेंट्रल स्टेशन पर मेला जैसा नजारा रहा। प्लेटफॉर्म से लेकर फुटओवर ब्रिज, पोर्टिको और प्रतीक्षालय व वेटिंग हॉल फुल रहे। हालत यह थी कि 15065 गोरखपुर-पनवेल चार घंटा देरी से जब प्लेटफॉर्म नंबर-7 पर आई तो भीड़ उसमें चढ़ने के लिए दौड़ पड़ी। कुछ लोग पार्सल यान में सवार थे, रेलवे कर्मियों ने उन्हें उतारा तो अफरातफरी का माहौल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों की भीड़
- फोटो : अमर उजाला
ट्रेन चलने लगी तो कोई खिड़की से घुसा तो कोई दरवाजे पर लटककर ही चला गया। करीब 25 प्रतिशत यात्री ट्रेन में चढ़ ही नहीं सके और दूसरी ट्रेन का इंतजार करते रहे। इसी तरह, सुबह 09:20 बजे आने वाली भिवानी-प्रयागराज छह घंटा देरी से दोपहर 03:40 बजे छह नंबर प्लेटफॉर्म पर आई तो एकाएक यात्रियों की भीड़ उसमें चढ़ने के लिए दौड़ पड़ी। रेलवे अधिकारियों के साथ आरपीएफ प्रभारी एसएन पाटीदार और जीआरपी के ओमनारायण सिंह ने मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित किया।
सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों की भीड़
- फोटो : अमर उजाला
यह ट्रेनें रहीं लेट
शुक्रवार को 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 18 घंटे, 14038 सिलचर संपर्क क्रांति 06:30 घंटे, 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल 13 घंटे, 15744 फरक्का एक्सप्रेस नौ, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 12 घंटे, 12452 श्रम शक्ति एक्सप्रेस 06:45 घंटे, 14 118 कालिंदी एक्सप्रेस पांच, 12470 जम्मू तवी कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस पांच, भिवानी-प्रयागराज एक्सप्रेस छह, गोरखपुर-पनवेल चार घंटा देरी से आई।
शुक्रवार को 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 18 घंटे, 14038 सिलचर संपर्क क्रांति 06:30 घंटे, 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल 13 घंटे, 15744 फरक्का एक्सप्रेस नौ, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 12 घंटे, 12452 श्रम शक्ति एक्सप्रेस 06:45 घंटे, 14 118 कालिंदी एक्सप्रेस पांच, 12470 जम्मू तवी कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस पांच, भिवानी-प्रयागराज एक्सप्रेस छह, गोरखपुर-पनवेल चार घंटा देरी से आई।
सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों की भीड़
- फोटो : अमर उजाला
सोशल मीडिया पर आक्रोश
आशुतोश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि अपने परिवार और बच्चों के साथ वेटिंग रूम में पिछले 12 घंटे से इंतजार कर रहे हैं लेकिन दुरंतो अभी तक नहीं आई। अगस्त्य सिंह ने पोस्ट किया है कि कालिंदी एक्सप्रेस छह घंटा में सिर्फ सौ किमी ही चली यह किस तरह का विकसित भारत है। आशुतोष ने लिखा कि 12443 हल्दिया-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस काफी लेट है और इस कारण मेरा इंटरव्यू छूट जाएगा। प्रतीक्षा मिश्रा ने लिखा कि 12033 कानपुर सेंट्रल से गाजियाबाद अभी दो घंटा लेट है और इससे मेरी डोमेस्टिक फ्लाइट छूट जाएगी। इसी तरह, मनीष पांडे ने लिखा कि उनकी ट्रेन 12 घंटा लेट थी। इस वजह से दिल्ली में उनका पेपर छूट गया।
आशुतोश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि अपने परिवार और बच्चों के साथ वेटिंग रूम में पिछले 12 घंटे से इंतजार कर रहे हैं लेकिन दुरंतो अभी तक नहीं आई। अगस्त्य सिंह ने पोस्ट किया है कि कालिंदी एक्सप्रेस छह घंटा में सिर्फ सौ किमी ही चली यह किस तरह का विकसित भारत है। आशुतोष ने लिखा कि 12443 हल्दिया-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस काफी लेट है और इस कारण मेरा इंटरव्यू छूट जाएगा। प्रतीक्षा मिश्रा ने लिखा कि 12033 कानपुर सेंट्रल से गाजियाबाद अभी दो घंटा लेट है और इससे मेरी डोमेस्टिक फ्लाइट छूट जाएगी। इसी तरह, मनीष पांडे ने लिखा कि उनकी ट्रेन 12 घंटा लेट थी। इस वजह से दिल्ली में उनका पेपर छूट गया।
