Mulayam Singh: कृषि मंत्री ने सैफई पहुंचकर दी नेताजी को श्रद्धांजलि, बोले- उनकी राजनीति में मजबूत पकड़ रही
सपा संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही सैफई पहुंचे। यहां उन्होंनें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की और यादों को साझा किया। समाजवादी पार्टी, मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी 21 अक्तूबर को प्रदेशभर में कार्यक्रम करेगी।
विस्तार
मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने गुरुवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सैफई पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह की राजनीति में मजबूत पकड़ रही। अखिलेश से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश की राजनीति में केंद्रीय भूमिका में थे। कई पदों पर वह रहे। ऐसे में निश्चित रूप से उनका जाना देश के लिए बड़ी क्षति है।
उनके साथ काम करने का मौका विधानसभा में मिला था। उन्होंने हमेशा लोगों की उम्मीदों के मुताबिक काम किया। इनके अलावा आंध्र प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष यनामला रामकृष्ण नायडू, राजद के वरिष्ठ नेता शरद यादव के बेटे शांतनु यादव भी नेताजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
गुरुवार के कारण क्षेत्रीय लोग नहीं पहुंचे
सैफई के लोग गुरुवार का दिन किसी को श्रद्धांजलि देने के लिए शुभ नहीं मानते हैं। यही कारण रहा कि नेताजी की कोठी में परिवार के लोग तो पहुंचे लेकिन सैफई के दूसरे लोग नहीं गए। कोठी के अंदर मंच के आसपास वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है। वहां नेताजी की तस्वीर रखी गई है।
विधानसभा अध्यक्ष आज सैफई आएंगे
इटावा। विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने सैफई पहुंचेेंगे। वह नेता विरोधी दल अखिलेश यादव व उनके शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाएंगे।
व्यापारियों ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि
नवीन मंडी परिसर में बुधवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से शोकसभा करके नेताजी को श्रद्धांजलि दी गई। जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा कि इटावा का नाम पूरे देश और दुनिया में प्रतिष्ठित करने वाले समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव भारतीय राजनीति की बड़ी शख्सियत थे।
हर जिले में सभा कर नेताजी को करेंगे याद
समाजवादी पार्टी की ओर से प्रदेश के हर जिले में सभा कर नेताजी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की ओर से इस संबंध में सभी जिलाध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों, सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों को पत्र लिखा गया है।
प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जारी पत्र में कार्यक्रम का आयोजन 21 अक्तूबर को करने के लिए कहा गया है। इसी दिन नेताजी का ग्यारवां भी है। सैफई स्थित कोठी में इस दिन श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को समर्थकों को बुलाने के लिए कहा गया है। सैफई में भी देश के अलग-अलग हिस्सों से कई वीवीआईपी के आने की संभावना है।