{"_id":"68c85aa7b7021cba760b9a4d","slug":"akhilesh-dubey-s-associate-guddu-gupta-arrested-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: अखिलेश दुबे का साथी गुड्डू गुप्ता गिरफ्तार,अधिवक्ता संदीप शुक्ला पर झूठे मामले में FIR कराने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: अखिलेश दुबे का साथी गुड्डू गुप्ता गिरफ्तार,अधिवक्ता संदीप शुक्ला पर झूठे मामले में FIR कराने का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:57 PM IST
सार
लाल बंगला निवासी अधिवक्ता संदीप शुक्ला ने पिछले महीने कोतवाली में अखिलेश दुबे, पप्पू स्मार्ट समेत 10 लोगों पर धमकी देने और पॉक्सो एक्ट के मामले को समाप्त करने के लिए रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर कोतवाली पुलिस ने अखिलेश दुबे के साथी लाल बंगला निवासी गुड्डू को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर महिला से झूठे मामले में अधिवक्ता संदीप शुक्ला पर रिपोर्ट दर्ज कराने का आरोप है। पुलिस आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी।
Trending Videos
लाल बंगला निवासी अधिवक्ता संदीप शुक्ला ने पिछले महीने कोतवाली में अखिलेश दुबे, पप्पू स्मार्ट समेत 10 लोगों पर धमकी देने और पॉक्सो एक्ट के मामले को समाप्त करने के लिए रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। संदीप शुक्ला ने आरोप लगाया था कि अखिलेश दुबे और उसके साथियों ने उनके खिलाफ पाॅक्सो की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इन लोगों ने रंगदारी भी मांगी थी। कोतवाली पुलिस ने इसी मामले में रविवार को आरोप लगाने वाली महिला को हिरासत में ले लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय के मुताबिक महिला ने बताया है कि उन्हें किसी तरह एफआईआर कराने की जानकारी नहीं है। उन्हें बेटी की शादी के लिए रुपये की जरूरत थी। वह लाल बंगला निवासी गुड्डू गुप्ता के पास गई थीं। उसने सादे कागज में अंगूठे के निशान ले लिए थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला के 164 के बयान करा दिए गए हैं। सोमवार को गुड्डू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया।
खुन्नस में कराई गई थी एफआईआर
इंस्पेक्टर के मुताबिक संदीप शुक्ला ने 2012 में जमीन संबंधी मामले में गुड्डू गुप्ता, पप्पू स्मार्ट समेत अन्य पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी की खुन्नस में 2016 में संदीप शुक्ला के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में एफआईआर करा दी गई थी।