सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   ATS active on Chinese connection of cyber thugs

Kanpur: साइबर ठगों के चीनी कनेक्शन पर एटीएस सक्रिय, क्राइम ब्रांच ने सात ठगों को भेजा है जेल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Tue, 13 Sep 2022 10:53 AM IST
विज्ञापन
ATS active on Chinese connection of cyber thugs
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : istock
विज्ञापन

साइबर ठगी में चीनी कनेक्शन आने के बाद से जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। एटीएस ने अपने स्तर से तफ्तीश शुरू की है। कमिश्नरी पुलिस से इससे संबंधित जानकारी मांगी है। देश की केंद्रीय एजेंसियां पिछले कुछ महीनों से लगातार इस संबंध में कार्रवाई कर रही हैं। ईडी भी कार्रवाई कर रही है। अब जब एटीएस जांच आगे बढ़ाएगी तो कई राज खुलने की उम्मीद है।

loader


सिविल लाइंस निवासी फैज रहमान ने 11 लाख रुपये का ऑनलाइन निवेश किया था। जिस वेबसाइट के जरिये निवेश किया गया था वह अचानक क्रैश हो गई थी। क्राइम ब्रांच ने जांच की और एक महीने के भीतर सात शातिर ठगों को जेल भेजा। क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया कि ठगी इंटरनेशनल स्तर पर की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिसके मास्टरमाइंड चीन में बैठे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये भारतीय को अपने गिरोह में शामिल किया। उसके बाद ऑनलाइन गेमिंग, लोन देने और निवेश के नाम पर ठगी कर रहे हैं। जांच टीम ने तीन चीनी ठगों के बारे में जानकारी जुटाई है। सूत्रों के मुताबिक एटीएस इस मामले में सक्रिय हो गई है। आरोपियों का पूरा डाटा कमिश्नरी पुलिस से मांगा है। साथ में किस तरह से ठगी की जा रही थी। संदिग्ध मोबाइल नंबरों आदि का विवरण भी मांगा है।

इसलिए एटीएस हुई सक्रिय
करीब डेढ़ साल पहले एटीएस ने चीनी गिरोह का पर्दाफाश किया था। जो बड़े पैमाने पर भारत में लिए गए सिमों को चीन पहुंचाता था। इसमें एक चीनी नागरिक गुरुग्राम में होटल भी संचालित करता था। इसे बंगाल से गिरफ्तार किया गया था। तब जांच में सामने आया था कि भारतीय सिम हांगकांग में एक्टिव हैं। सूत्रों के मुताबिक एक तरह से चीनी ठग आर्थिक रूप से भारत को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। यही वजह है कि एटीएस सक्रिय हुई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed