Kanpur: दोस्त के साथ मिलकर पिता को उतारा था मौत के घाट, संपत्ति के लालच में बेटे ने की वारदात, दो गिरफ्तार
Kanpur News: कल्याणपुर में संपत्ति के विवाद में बेटे ने अपने ही रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी पिता की हत्या की थी। पुलिस ने गुमशुदगी की जांच के बाद बेटे और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

विस्तार
कानपुर के कल्याणपुर में युवक ने संपत्ति के लालच में पिता की हत्या कर युवक को मौत के घाट उतार दिया। रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी मार्च 2025 से लापता थे। पुलिस ने जून में उनकी गुमशुदगी लिखी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

डीसीपी पश्चिम दिनेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक पुराना शिवली रोड कल्यानपुर निवाशी कमलापति तिवारी (62) रेलवे में गार्ड के पद से बिहार से सेवानिवृत्त हुए थे। वह 15 मार्च 2025 को घर से किसी कार्य के लिए निकले लेकिन वापस नहीं आए। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था।

पति की दर्ज कराई थी गुमशुदगी
पत्नी मधु तिवारी ने रिश्तेदारों और संबंधियों से जानकारी जुटाई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। उन्होंने 13 मई 2025 को पति की गुमशुदगी लिखवाई। पुलिस ने जांच की और अलग-अलग टीमों ने पड़ताल की। इस दौरान औरैया पुलिस से संपर्क करने पर जानकारी मिली थी कि 18 मार्च 2025 को एक अज्ञात युवक के शव का पंचायतनामा तैयार किया गया।

दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। शव के फोटो को देख मधु तिवारी ने पहचान अपने पति कमलापति तिवारी के रूप में की। इसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट को हत्या में तरमीम किया गया। जांच में कमलापति तिवारी के मोबाइल की आखिरी लोकेशन जयनगर बिहार की पाई गई थी। प्रकरण में जांच के आधार पर उनके बेटे रामजी तिवारी और माधवपुरम आईआईटी सोसाइटी निवासी ऋषभ शुक्ला पुत्र दिनेश चंद्र शुक्ला को को गिरफ्तार किया गया।