Kanpur: दुकान में बने सीवर टैंक में मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता…परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
Kanpur News: कल्याणपुर में एक निर्माणाधीन दुकान के सीवर टैंक में पिछले दो दिनों से लापता 35 वर्षीय युवक का शव मिला है। परिजनों ने दुकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

विस्तार
कानपुर में कल्याणपुर के बारासिरोही मनकामेश्वर मंदिर के पास शुक्रवार को निर्माणाधीन मार्केट की एक दुकान के सीवर टैंक में युवक का शव मिलने हड़कंप मच गया। युवक की पहचान गूबा गार्डेन निवासी रजी मोहम्मद (35) के रूप में हुई। परिजनों ने दुकान मलिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। युवक दो दिन से लापता था। पुलिस और फॉरेंसिस टीम ने घटना का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं।


मां की मौत के बाद रजी मोहम्मद गोवा गार्डन निवासी बहन शन्नो के साथ रहता था। शन्नो अपने पति फैलू, दो बेटे और दो बेटियां के साथ रहती है। कुछ समय पहले एक बहन का लड़का भी उन्होंने अपने पास रख लिया था। शुक्रवार दस बजे के करीब रजी का शव बारासिरोही सब्जी मंडी के सामने गली में स्थित अनिल दुबे के निर्माणाधीन दुकान के खुले पड़े सीवर टैंक में मिला।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शन्नो ने बताया कि मां की मौत के बाद रजी भी उनके पास आ गया। बुधवार शाम को वह घर से सब्जी मंडी तक जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। वह शराब पीता था और उसे दौरे की बीमारी भी थी। उनसे मार्केट के मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक नशे का लती बताया जा रहा है।