{"_id":"693f97b3bd5a324cf00c1c14","slug":"auraiya-dumper-truck-crashed-into-broken-down-container-truck-parked-on-highway-driver-and-conductor-injured-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya: हाईवे पर खराब खड़े कंटेनर में घुसा डंपर, चालक व परिचालक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya: हाईवे पर खराब खड़े कंटेनर में घुसा डंपर, चालक व परिचालक घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरैया
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 15 Dec 2025 10:39 AM IST
विज्ञापन
औरैया में सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के अन्तर्गत नेशनल हाईवे पर मोहारी गांव के पास पहले से खराब खड़े कन्टेनर में बालू से भरा डंपर पीछे से घुस गया। जिससे डम्पर का चालक और हैल्पर केबिन में फस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक और हैल्पर को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल भिजवाया।
अजीतमल क्षेत्र के ग्राम मोहारी के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एटा के ग्राम किशनपुर निवासी पवन बनारस से कंटेनर में पार्सल लोड कर दिल्ली जा रहा था। रास्ते में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उसका कंटेनर ग्राम मोहारी के पास हाईवे किनारे खड़ा हो गया। तभी फिरोजाबाद जिले के थाना एका क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगला पीपल निवासी पिंटू यादव अपने हेल्पर नितिन, निवासी ग्राम सिंघुपुर थाना एका फिरोजाबाद के साथ बिना नंबर प्लेट के डंपर में झांसी से बालू लोड कर फिरोजाबाद की ओर जा रहा था। नेशनल हाईवे पर मोहारी के पास तेज रफ्तार डंपर ने गलत साइड से ओवरटेक करते हुए खराब खड़े पार्सल कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चालक और हेल्पर डम्पर की केबिन में फंस गए। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। हाईवे क्रेन और स्थानीय लोगों की मदद से चालक पिंटू को बाहर निकाला गया। इसके बाद हाईवे एंबुलेंस से पिंटू और हेल्पर नितिन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में सैफई रेफर कर दिया गया।
Trending Videos
अजीतमल क्षेत्र के ग्राम मोहारी के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एटा के ग्राम किशनपुर निवासी पवन बनारस से कंटेनर में पार्सल लोड कर दिल्ली जा रहा था। रास्ते में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उसका कंटेनर ग्राम मोहारी के पास हाईवे किनारे खड़ा हो गया। तभी फिरोजाबाद जिले के थाना एका क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगला पीपल निवासी पिंटू यादव अपने हेल्पर नितिन, निवासी ग्राम सिंघुपुर थाना एका फिरोजाबाद के साथ बिना नंबर प्लेट के डंपर में झांसी से बालू लोड कर फिरोजाबाद की ओर जा रहा था। नेशनल हाईवे पर मोहारी के पास तेज रफ्तार डंपर ने गलत साइड से ओवरटेक करते हुए खराब खड़े पार्सल कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चालक और हेल्पर डम्पर की केबिन में फंस गए। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। हाईवे क्रेन और स्थानीय लोगों की मदद से चालक पिंटू को बाहर निकाला गया। इसके बाद हाईवे एंबुलेंस से पिंटू और हेल्पर नितिन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में सैफई रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन