{"_id":"693f0726fdb95c08330c3bd7","slug":"bjp-sector-coordinators-son-dies-in-a-road-accidentbjp-sector-coordinators-son-dies-in-a-road-accident-auraiya-news-c-211-1-aur1009-136119-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: भाजपा सेक्टर संयोजक के बेटे की सड़क हादसे में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: भाजपा सेक्टर संयोजक के बेटे की सड़क हादसे में मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बेला। दोस्त के घर से लौट रहे भाजपा सेक्टर संयोजक के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा रविवार शाम बिधूना रोड पर हुआ। बाइक टकराने से युवक मिनी ट्रक के शीशे में जा घुसा। इससे शीशा भी टूट गया।
चालक मिनी ट्रक को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मिनी ट्रक को कब्जे में ले लिया। थाना सहार क्षेत्र के गांव डोंडापुर निवासी भाजपा के सेक्टर संयोजक प्रमोद त्रिवेदी का बेटा ललित कुमार (28) पानीपत में प्राइवेट नौकरी करता था। रविवार सुबह वह घर पहुंचा।
कुछ देर रुकने के बाद वह कानपुर देहात थाना मंगलपुर के कस्बा झींझक निवासी दोस्त की मां के निधन पर चला गया था। वहां से वापस आते समय बिधूना मार्ग स्थित गांव उसराहा मोड़ के पास बिधूना की तरफ से आ रहे मिनी ट्रक से वह सामने से टकरा गया।
हादसे में वह उछलकर मिनी ट्रक के शीशे पर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन गांव में मिनी ट्रक फंसने से वह छोड़कर भाग गया।
घटनास्थल पहुंची थाना पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षतिग्रस्त बाइक को थाने में खड़ा कराया गया। युवक छह भाई बहनों में दूसरे नंबर का था।
उसके भाई विवेक, अंकुर, अनुज और बहनें रानू व लक्ष्मी हैं। मां रजनी का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि मिनी ट्रक को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
चालक मिनी ट्रक को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मिनी ट्रक को कब्जे में ले लिया। थाना सहार क्षेत्र के गांव डोंडापुर निवासी भाजपा के सेक्टर संयोजक प्रमोद त्रिवेदी का बेटा ललित कुमार (28) पानीपत में प्राइवेट नौकरी करता था। रविवार सुबह वह घर पहुंचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ देर रुकने के बाद वह कानपुर देहात थाना मंगलपुर के कस्बा झींझक निवासी दोस्त की मां के निधन पर चला गया था। वहां से वापस आते समय बिधूना मार्ग स्थित गांव उसराहा मोड़ के पास बिधूना की तरफ से आ रहे मिनी ट्रक से वह सामने से टकरा गया।
हादसे में वह उछलकर मिनी ट्रक के शीशे पर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन गांव में मिनी ट्रक फंसने से वह छोड़कर भाग गया।
घटनास्थल पहुंची थाना पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षतिग्रस्त बाइक को थाने में खड़ा कराया गया। युवक छह भाई बहनों में दूसरे नंबर का था।
उसके भाई विवेक, अंकुर, अनुज और बहनें रानू व लक्ष्मी हैं। मां रजनी का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि मिनी ट्रक को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।